Tuesday, July 22, 2025

कोरबा : सहेलियों पर दो भालू ने किया हमला, तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी 2 महिलाएं, बेहोश महिला को मरा समझ कर भागा भालू

कोरबा: जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो महिलाओं पर दो भालू ने हमला कर दिया। घटना के बाद एक महिला को मरा हुआ समझ कर भालू भाग गया। वहीं दूसरी महिला ने चिखपुकार मचाई तो दूसरा भालू भी भाग गया। इसके बाद दोनों महिलाओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना बालको वन परिक्षेत्र के टापरा गांव के शैगोन जंगल का है।

जानकारी के मुताबिक, घायल महिला फूल कुंवर (50) और चंद्रमति (55) दोनों बालको वन परिक्षेत्र के टापरा गांव के रहने वाले हैं। दोनों रिश्ते में मितानिन लगते हैं। सुबह 9 बजे लगभग एक साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गांव से लगे जंगल में गए हुए थे। वहीं तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान अचानक से दो भालू सामने से आए और हमला कर दिया।

बेहोश महिला को मरा समझ कर भागा भालू

भालू के हमले से चंद्रमति पर भालू ने हमला किया, जिसके बाद गड्ढे में जा गिरी और बेहोश हो गई। भालू ने मरा हुआ समझकर उसे छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं फूल कुंवर पर भी भालू ने हमला किया और वह चिख-पुकार मचाने लगी, जहां 5 मिनट तक दोनों के बीच युद्ध चलता रहा फिर भालू भाग गया। तब जाकर उसकी जान बची।

112 और वन विभाग ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

खून से लतपथ घायल फुलकुंवर किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। इसके बाद घायल बेहोश पड़ी महिला चंद्रमति को घर लेकर आए। परिजनों ने इसकी सूचना 112 और वन विभाग को दी, जहां मौके पर पहुंच घायलों को वन कर्मियों के द्वारा जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।

दोनों महिलाओं को आई गंभीर चोट

फूल कुंवर ने बताया कि वह हर दिन की तरह सुबह अपने सहेली के साथ गई हुई थी। उसके जांघ पर गंभीर चोट आई है, वहीं चंद्रमती हाथ और जांघ पर भालू ने हमला किया है। समय रहते अगर अस्पताल नहीं पहुंचते तो शायद उनकी जान भी जा सकती थी।

सहायता राशि 500 रुपए दिया गया

बालको वनपरी क्षेत्र के टापरा वित्त प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं घटना स्थल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका बयान दर्ज कर उन्हें वन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि 500 रुपए प्रदान की गई।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क

                              18,215 करोड़ रुपये लागत की 37 सड़क परियोजनाओं पर...

                              रायपुर : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं को मिली सुरक्षा और शिक्षा का संदेश

                              साईबर अपराधों के लिए किया जागरूकरायपुर: छत्तीसगढ़ में बेटी...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में फिशरीज के नये युग की शुरूआत

                              हसदेव डुबान में बनेगा पहला एक्वा पार्क उत्पादन प्रोसेसिंग से...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img