Thursday, January 22, 2026

              कोरबा: सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल निलंबित, महिला से छेड़छाड़ और गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

              कोरबा: एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दो अलग-अलग मामलों में एक SI और दो कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की है। कटघोरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को छेड़छाड़ के आरोप में सस्पेंड किया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबकि बांकी मोंगरा थाने के दो आरक्षकों को गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।

              जानकारी के मुताबिक, कटघोरा थाना क्षेत्र में महिला ने SI एसके कोसरिया पर अशोभनीय व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने प्राथमिक जांच कराई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जिसके बाद एसपी ने एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

              एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर पुष्टि की कि कटघोरा थाने में महिला की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

              गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

              गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

              राकेश मेहता और राजेंद्र राय सस्पेंड

              दूसरी घटना बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र से संबंधित है। जहां एक युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले में दो आरक्षकों पर कार्रवाई हुई है। बांकी मोंगरा थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश मेहता और राजेंद्र राय को निलंबित किया गया है। इन पर आरोप है कि जब युवती गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी, तब उन्होंने लापरवाही बरती।

              युवती ने बाद में सीधे कोरबा एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories