Thursday, September 18, 2025

कोरबा : बाल संप्रेषण गृह से दो अपचारी बालक फरार, मचा हड़कप, कुछ ही घंटे पहले महिला बाल विकास अधिकारी के किया था निरीक्षण

कोरबा। जिले के बाल संप्रेषण गृह से एक बार फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां महिला बाल विकास अधिकारी के निरीक्षण के कुछ ही घंटे बाद बालगृह से दो अपचारी बालक फरार हो गए. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.

जानकारी के अनुसार, कटघोरा और पाली थाना क्षेत्र में अनाचार की घटना घटित हुई थी. मामले में पुलिस ने दो अपचारी बालकों के खिलाफ प्रावधानिक कार्रवाई की थी और उन्हें सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिसदी चौक स्थित बाल संप्रेषण के लिए भेजा था. प्रतिदिन की तरह बीती रात भी भोजन कर संप्रेषण गिरी में बंद कर दिया गया. जिसके बाद दोनों बालक भी अन्य अपचारी बालकों की तरह अपने बेड में सोने चले गए. सुबह जब उनकी नींद खुल गई वे शौच के बहाने संप्रेषण गृह के पीछे हिस्से में पहुंचे और शौचालय की दीवार के सहारे कूद कर फरार हो गए. घटना के कुछ ही देर पहले सुरक्षा में तैनात नगर सैनिक संतोष केवट राउंड के बाद मुख्य द्वार में बैठा था. अपचारी बालक के फरार होने की जानकारी तब लगी जब वह काफी देर तक कमरे में नहीं पहुंचे. यह खबर आम होते ही महकमे में हड़कप मच गया. इसके साथ ही इसकी सूचना बालक के परिजनों को दी गई और बालक के घर पहुंचने पर तत्काल अवगत कराने को कहा गया है.

कुक और हाउसकीपर के चल रहा बाल गृह

बालगृह के संचालन के लिए 16 अधिकारी कर्मचारी का सेटअप तैयार है लेकिन चार कर्मचारी ही कार्यरत हैं. बाल गृह का संचालन कुक और हाउसकीपर के भरोसे चल रहा है. उन पर ही विभाग पूरी तरह निर्भर है जिसका सीधा असर व्यवस्था पर पड़ रही है खास तो यह है कि रात में ही महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश निरीक्षण के लिए बाल गृह पहुंची थी. उन्होंने बालकों से चर्चा उपरांत सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए थे.

उनके निरीक्षक को महज कुछ ही घंटे बीते थे कि बालक भाग कर व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. संबंधित विभाग ने इसकी सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी और बाल गृह में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरू कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories