Tuesday, January 14, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत, अपने दोस्तों के साथ...

              कोरबा: सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत, अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गई हुई थीं, बिलासपुर से घर लौटते समय हुआ हादसा

              कोरबा: जिले में मंगलवार दोपहर को हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। युवतियां अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गई थीं। बिलासपुर से घर लौटते समय ये हादसा हुआ। वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल है।

              स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ढलान पर ओवर स्पीड के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई।

              कोरबा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत

              कोरबा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत

              घटना की सूचना मिलते ही चैतमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल चालक को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

              पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी पुलिस के मुताबिक घटना नेशनल हाइवे स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ। हादसे में सियाज कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जांच जारी है।

              पाली थाना क्षेत्र के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुए हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

              पाली थाना क्षेत्र के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुए हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

              मृतक युवतियों की पहचान मोनिका राठौर और दीक्षा राजवाड़े के रूप में हुई है। दोनों कोरबा के आईटीआई बालाजी मंदिर के पास स्थित ओम फ्लैट्स की निवासी थी। गंभीर रूप से घायल कार चालक की पहचान देवराज के रूप में की गई है, जिसके सीने और सर पर गंभीर चोटें आई हैं।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular