Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: "आयुष्मान भवः" अभियान के तहत सामु स्वास्थ्य केन्द्र पताडी में लगा...

कोरबा: “आयुष्मान भवः” अभियान के तहत सामु स्वास्थ्य केन्द्र पताडी में लगा स्वास्थ्य मेला, विशेषज्ञो चिकित्सकों के द्वारा दी गई सेवायें…

कोरबा (BCC NEWS 24): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में “आयुष्मान भवः” अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरर्स में आयुष्मान मेला आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान दो स्तरों पर संचालित किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पदस्थ चिकित्सकों तथा कर्मचारियों द्वारा संचारी रोग, मधूमेह, ब्लडप्रेसर कैंसर की जॉच, एन.सी.डी., टी. बी. लेप्रोसी तथा मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य की सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा मरीजों को निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। साथ हीं लोगों को अंगदान हेतु प्रेरित कर रजिस्टर्ड किया जा रहा है। 22 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पताड़ी में “आयुष्मान भवः” स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में मेडिक कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा सामु स्वास्थ्य केन्द्र पताड़ी में पदस्थ चिकत्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच, परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया तथा निःशुल्क दवाईयाँ उपलब्ध करायी गई। इस स्वास्थ्य मेले में 156 मरीजों को उपचार प्रदान किया गया तथा 40 लोगों के द्वारा आर्गन डोनेशन का शपथ लिया गया।

“आयुष्मानभवः” अभियान के अंतर्गत दिनांक 21/09/2023 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी के द्वारा वहाँ उपस्थित श्रीमती हरेश कॅवर, अध्यक्ष जनपद पंचायत कोरबा, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अंगदान हेतु शपथ दिलाया गया। इसी तरह सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में अंगदान हेतु शपथ दिलाया गया और अंगदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी ने अधिकारियों, कर्मचारियों, मितानिनों को निर्देशित किया है कि 27/09/2023 को सामु.स्वा. केन्द्र कटघोरा में होने वाले “आयुष्मान भवः” स्वास्थ्य मेला का व्यापक प्रचार प्रसार कराए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की हैं कि वे अपने क्षेत्र की जनता के स्वाथ्य को ध्यान रखते हुए लाभार्थियों को शिविर स्थल में जाकर संपूर्ण निःशुल्क जॉच कराने हेतु प्रेरित करें तथा जिले के नागरिको से भी अपील किया है कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की स्वास्थ्यगत परेशानी हो तो वे शिविर स्थल में जाकर निशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार प्राप्त करें तथा जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वे भी बनवा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular