Thursday, June 8, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में  एम.आई.सी. की बैठक सम्पन्न....

कोरबा: महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में  एम.आई.सी. की बैठक सम्पन्न….

  • मेयर इन काउंसिल ने दी अटल आवास सर्वेक्षण के साथ विभिन्न कार्यो की स्वीकृति

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में नगरपालिक निगम कोरबा के मुुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित एम.आई.सी. कक्ष में गुरुवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगरपालिक निगम कोरबा के मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा विभिन्न जनोपयोगी विकास व निर्माण कार्यो के अतिरिक्त आंगनबाड़ी के संबंध में जुड़े हुये मुद्दों पर चर्चा करते हुये प्रस्तुत प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया।

एम.आई.सी. ने वार्ड क्रमांक 14 में निर्मित अटल आवास एवं वाल्मिकी अम्बेडकर आवास योजना के तहत आबंटित आवासों के जर्जर व जीर्ण-शीर्ण आवासों की मरम्मत कराने के संबंध में चर्चा के दरम्यान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उक्त भवनों का लोक निर्माण विभाग, कोरबा द्वारा उसके स्थाईत्व परीक्षण (स्टेबिलिटी परीक्षण) करवाकर प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार स्थाई समाधान के रूप में मरम्मत कार्य अथवा अन्य निर्माण कार्य हेतु शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा जावें एवं स्वीकृति की प्रत्याशा में निविदा आमंत्रित करने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया। यह प्रक्रिया नगर निगम कोरबा क्षेत्र के अन्तर्गत अन्य वार्डो में भी आगे चलकर चरणबद्ध तरीके से लागू की जावेगी।

इसके साथ ही निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों के संबंध में चर्चा के दरम्यान यह तथ्य सामने आया कि महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार निगम क्षेत्रान्तर्गत 34 आंगनबाड़ी पूर्णतः जर्जर स्थिति में है, जिन्हें तोड़कर बनाने की आवश्यकता है तथा 135 आंगनबाड़ी मरम्मत करने के योग्य हो चुके हैं एवं एक आंगनबाड़ी वार्ड क्रमांक 14 मैग्जीन भाठा में नया भवन बनाये जाने की आवश्यकता है। तत्संबंध में मेयर इन काउंसिल ने परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग – कोरबा तथा कलेक्टर महोदय को पत्र भेजने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा कि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से सुरक्षा के लिए तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा 15वे वित्त आयोग के अन्तर्गत पॉच करोड़ पैंतालीस लाख रुपये की लागत की कार्य योजना को शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु भेजने के साथ स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत 18.53 लाख की लागत के प्रस्ताव को भी शासन को भेजने हेतु सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुनील पटेल, .पाराम साहू, सुनीता राठौर,  मस्तुल सिंह कंवर, प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, सपना चौहान, रोपा तिर्की, सुख सागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता एम.एन.सरकार, आर.के.माहेश्वरी, तपनयोगी तिवारी, अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, संपदा अधिकारी  श्रीधर बनाफर, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, अरविन्द कुमार पाण्डेय, अरविन्द सिंह, रामेश्वर कंवर आदि उपस्थित थे।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular