Thursday, September 18, 2025

KORBA : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी के नेतृत्व में, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के मार्गदर्शन में और कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव सिंह की सक्रिय भूमिका में निकली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उमड़ा देशप्रेम का जनसैलाब

कोरबा (BCC NEWS 24): देश की सीमाओं की रक्षा में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सफल “ऑपरेशन सिंदूर” के सम्मान में कोरबा जिले में एक ऐतिहासिक और भव्य तिरंगा यात्रा निकली। यह केवल एक यात्रा नहीं थी, बल्कि राष्ट्रभक्ति की ऐसी लहर थी, जिसने कोरबा की सड़कों को जनसैलाब से भर दिया। बिल्हा विधायक एवं वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक के मार्गदर्शन में इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने किया। इस यात्रा में कोरबा के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और हजारों आम नागरिकों ने जोश और उत्साह के साथ सहभागिता दी।

तिरंगा यात्रा की शुरुआत घंटाघर से हुई, जो मेन रोड से होती हुई सुभाष चौक पर सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय”, “जय हिंद” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से माहौल गूंजता रहा और सारा शहर देशप्रेम की भावना में सराबोर नजर आया। इस यात्रा में मौजूदगी दर्ज कराने वाले जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक व्यक्तित्वों में प्रमुख रूप से बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला प्रभारी गोपाल साहू, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर, नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जोगेश लंबा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन गर्ग, कार्यक्रम के सहसंयोजक हितानंद अग्रवाल, सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हैं।

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा:-

“यह तिरंगा यात्रा देश के शहीदों को श्रद्धांजलि और भारतीय सेना के पराक्रम का सम्मान है। आज कोरबा की जनता ने यह सिद्ध कर दिया कि राष्ट्रहित में हर वर्ग एकजुट है।”

रिटायर्ड मेजर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:-

“भारतीय सेना की वीरता हमारे लिए प्रेरणा है। युवाओं को इस देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में भाग लेना चाहिए।”

नागरिकों की उल्लेखनीय सहभागिता:-

कोरबा के बाजार-मोहल्लों, बस्तियों और कॉलोनियों से हजारों की संख्या में महिलाएं, युवक, बुजुर्ग, विद्यार्थी और समाजसेवी संगठनों ने इस यात्रा में भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा —
“हमारा तिरंगा हमारी शान है, इसकी रक्षा के लिए हर नागरिक समर्पित है।”

तिरंगा यात्रा के प्रमुख उद्देश्य:-

“ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना

भारतीय सेना के साहस और बलिदान को सम्मान देना

युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना जागृत करना

राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देना

इस अवसर पर जिले की पंचायतों, नगरीय निकायों और सामाजिक संस्थाओं ने भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन किया और भारत की एकता व संप्रभुता के लिए समर्पण भाव प्रकट किया। कोरबा की इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि यह जिला सिर्फ विकास में ही नहीं, बल्कि देशप्रेम और सामाजिक एकता में भी अग्रणी है। यह यात्रा आने वाले समय में राष्ट्रभक्ति के प्रेरणास्रोत के रूप में स्मरणीय रहेगी। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories