Thursday, August 21, 2025

कोरबा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में लिया, मौके पर युवक की मौत

कोरबा: जिले में तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। मामला जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम करण सिंह है, जो ग्राम कुरुडीह का निवासी था। मृतक के भाई अर्जुन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा, जिसे 112 के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज से लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक के भाई ने बताया कि करण सिंह घंटाघर स्थित निजी कंपनी में काम करता था। शादीशुदा था, जिसके तीन बच्चे हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार को पालने को लेकर चिंता बढ़ गई है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। घटना कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह जांच का विषय है। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 773.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 773.4...

                          Related Articles

                          Popular Categories