Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन ने तीन वार्डो में चुनावी सभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर बोला हमला

कोरबा (BCC NEWS 24): वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद, भारतीय जनता युवा मोर्चा किस जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन ने शुक्रवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत और भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आधा दर्जन वार्ड  रामसागर पारा वार्ड क्रमांक 01, वार्ड क्रमांक 10 रापाखर्रा, वार्ड क्रमांक 47 रूमगड़ा में धुआंधार नुक्कड़ सभा लेकर प्रचार किया।

इस अवसर पर श्री देवांगन ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि 10 साल से कांग्रेस के महापौर ने सिर्फ एक काम किया है वह भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी। जन सरोकारों से दूर, जनमानस से मिलना नहीं, विकास कार्य की धीमी रफ्तार कल सिलसिला बीते 10 वर्षों में था। श्री देवांगन ने कहा कि इस कार्यकाल में चाहे पार्षद बीजेपी के हो या कांग्रेस के, 2 से 4 लाख तक के काम स्वीकृत करने के लिए 6 से 8 महीने तक इंतजार करना पड़ता था। हम लोग अपनी समस्याएं लेकर नगर निगम के साकेत भवन और जोन कार्यालय में घूमते रहते थे। कहने को तो महापौर को शहर के प्रथम नागरिक के दर्जा होता है, लेकिन कांग्रेस के महापौर तो हम नागरिकों से ही दूर भागते थे। निगम का कार्यालय 5:00 बंद होता है, और कांग्रेस के महापौर 6 बजे के बाद सिर्फ अपना कमीशन लेने पहुंचते थे। भाजपा की सरकार आने के बाद ऐसे कमीशन खोरी  करने वाले अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेजा गया है। सिर्फ और सिर्फ ऐसे ही काम कराए जाते थे जिसमें कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार करने मिले।

श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस कांग्रेस के महापौर विकास नहीं कर पाए, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। इसलिए कोरबा शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास कार्यों को रफ्तार देकर नए आयाम स्थापित करने का यह स्वर्णिम अवसर है।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम सूर्यघर से उपभोक्ताओं को होने लगी पैसे की बचत

                              समय पर मिला उपभोक्ताओं को सब्सिडीरायपुर: ‘कभी सपने में...

                              KORBA : विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को किया गया निराकृत

                              03 कर्मचारियों का  वेतनवृद्धि रोकते हुए विभागीय जांच किया...

                              रायपुर : कृषि अभियांत्रिकी एवं फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रारंभ

                              आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक रायपुर: इंदिरा गांधी...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img