- कोरबा, दीपका, बांकीमोंगरा हेतु आईटी कॉलेज झगरहा, कटघोरा, छुरीकला हेतु मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय को बनाया गया स्ट्रांग रूम
- नगर पंचायत पाली हेतु मंगल भवन पाली को बनाया गया स्ट्रांग रूम
- निर्मित स्ट्रांग रूम से ही सम्पादित होगा सम्बंधित नगरीय क्षेत्र हेतु मशीन वितरण,वापसी व मतगणना कार्य
कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने नगरीय निकाय आम चुनाव 2025 अंतर्गत जिले के सभी नगरीय क्षेत्र हेतु स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल में परिवर्तन किया है। जिसके तहत नगर निगम कोरबा व नगर पालिका परिषद दीपका व बांकीमोंगरा हेतु आईटी कॉलेज झगरहा को स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद कटघोरा एवं छुरीकला हेतु स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा को बनाया गया है एवं नगर पंचायत पाली हेतु मंगल भवन पाली को स्ट्रांगरूम /मतगणना स्थल बनाया गया है। उक्त नगरीय क्षेत्र हेतु निर्वाचन कार्य निष्पादन के लिए सम्बंधित क्षेत्र के लिए निर्मित स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल से ईवीएम मशीन वितरण व जमा कार्य किया जाएगा। साथ ही मतगणना दिवस पर उक्त नगरीय क्षेत्र के मतदान की मतगणना भी सम्बंधित स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल से की जाएगी।
(Bureau Chief, Korba)