कोरबा (BCC NEWS 24): नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 में ईवीएम मशीन के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन 02 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय कोरबा के नवीन सभाकक्ष में किया गया है। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों से उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया गया है। इसी तरह राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से 12 बजे तथा सेक्टर अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण दोपहर 2 से 3 बजे तक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है।
(Bureau Chief, Korba)