Tuesday, December 24, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर... सोने-चांदी के गहने, नगद और...

              कोरबा: पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर… सोने-चांदी के गहने, नगद और मोबाइल समेत साढ़े 4 लाख का माल बरामद, भागने की फिराक में था आरोपी

              कोरबा: पुलिस ने पुरानी बस्ती स्थित भंडारी चौक पर रहने वाले शैलेंद्र सिंह राजपूत के घर हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सूने मकान से सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और नगद मिलाकर कुल साढ़े 4 लाख रुपए की चोरी कर ली थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी नीरज सोनी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। चोरी की वारदात 27 जुलाई की रात को हुई थी।

              सिटी कोतवाली में पदस्थ एएसआई अफसर खान ने बताया कि भंडारी चौक में रहने वाले शैलेंद्र सिंह राजपूत के सूने मकान को आरोपी नीरज सोनी ने अपना निशाना बनाया। उसने अलमारी तोड़कर नगद रुपए, मोबाइल और सोने-चांदी के गहनों समेत करीब साढ़े 4 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया था। मकान मालिक शैलेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शक के आधार पर पुलिस ने संजय नगर निवासी नीरज सोनी को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की।

              आरोपी नीरज सोनी के पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया है। सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और कैश मिलाकर साढ़े 4 लाख की चोरी की गई थी।

              आरोपी नीरज सोनी के पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया है। सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और कैश मिलाकर साढ़े 4 लाख की चोरी की गई थी।

              जांच अधिकारी अफसर खान ने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था। वो बस स्टैंड पर सोने-चांदी के जेवर लेकर घूम रहा था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके पास से लगभग साढ़े 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल और कैश बरामद किए गए हैं।

              पुलिस ने आरोपी नीरज सोनी को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है।

              आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जिस वक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, वो नशे की हालत में था। पुलिस ने चोरी का सारा माल मकान मालिक शैलेंद्र सिंह राजपूत को सौंप दिया है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular