Tuesday, September 16, 2025

कोरबा : नाबालिग प्रेमी जोड़ो की अश्लील हरकतों की चुपके से VIDEO बनाकर किया वायरल, 5 गिरफ्तार

कोरबा : हर हाथ में मोबाइल के साथ अब कैमरा भी उपलब्ध है, इसके कई दुष्परिणाम सामने आ रहे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सूने स्थान पर आपत्तिजनक स्थिति में नाबालिग छात्रा व छात्र को कुछ नाबालिग छात्रों ने ही देख लिया और चुपके से मोबाइल पर वीडियो बना लिया। यह अश्लील वीडियो पहले एक हाथ से दूसरे हाथ तक पहुंचा और देखते ही देखते प्रसारित हो गया। यही नहीं इसे इंटरनेट मीडिया के दो प्लेटफार्म में भी अपलोड कर दिया गया। पुलिस ने इस पूरे मामले में दो नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

उरगा थाना अंतर्गत यह घटना पिछले दिनों हुई, पर जांच की वजह से पुलिस ने मामला उजागर नहीं किया। बताया जा रहा है कि गांव में निवासरत एक 12 साल की नाबालिग के साथ 18 साल के किशोर अश्लील हरकत कर रहा था, तभी एक अन्य नाबालिग ने उनका वीडियो बना लिया। पहले दोनों पीड़ितों को परेशान करते रहे। बाद में उक्त वीडियो को इंटरनेट मीडिया के दो साइड में अपलोड कर दिया। इसकी वजह से नाबालिग लड़की को शर्मिदी का सामना करना पड़ा। उरगा थाना पुलिस हरकत में आई और तत्काल संबंधित गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में अश्लील हरकत करने वाले मुख्य नाबालिग आरोपित को उसके बिलासपुर स्थित रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है।

वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वाले शुभम कैवर्त पिता मनोज कैवर्त 17 वर्ष, कमल दास पिता गणेश दास 26 वर्ष और पतराम 45 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया है। दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह में रखा गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories