KORBA: कोरबा के बुधवारी इलाके में मौजूद गजानन सांई मंदिर में चोरी की एक घटना सामने आई है। जहां पूजा करने के बहाने में मंदिर में घुसे एक युवक ने चांदी की प्लेट और कुछ कैश पार कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मंदिर प्रबंधन ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

कैमरे में नजर आया चोर।
यह घटना 2 मई की बताई जा रही है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदिर के पुजारी गणेश राम ने बताया कि चोर पूजा करने मंदिर आया हुआ था। जहां पूजा करने के बहाने दान पेटी के ऊपर का चांदी का प्लेट उठाया और कुछ नकदी रकम को ले भागा है।

उसे घटना की जानकारी तब हुई, जब दान पेटी के ऊपर चांदी का प्लेट और नकदी रकम गायब था। तब उसने मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। कैमरे में ही चोर-चोरी करते नजर आया है। इसके बाद उसने मंदिर प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
