Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: परसाभांठा बालको व उडिया बस्ती दर्री में आयोजित हुए विकसित भारत...

              KORBA: परसाभांठा बालको व उडिया बस्ती दर्री में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर…

              • हजारोंं की संख्या में पहुंचे नागरिक, दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी, योजनाओं से हुए लाभान्वित

              कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत आज परसाभांठा बालको एवं उड़िया बस्ती दर्री में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया। इन दोनों शिविरों में हजारों नागरिकों ने पहुंचकर शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ली , वहीं हितग्राही योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हुए। उक्त दोनों शिविरों में महतारी वंदन योजना के आवेदन पत्र भी काफी संख्या में हितग्राहियों को प्रदान किए गए।

              प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का महत्वाकांक्षी मिशन ’’ विकसित भारत संकल्प यात्रा ’’ के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत शिविरों का आयोजन 05 फरवरी से प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में आयोजित किए जा रहे इन शिविरों की कड़ी में आज परसाभांठा बालको एवं उड़िया बस्ती दर्री में शिविरों का आयोजन किया गया, शिविर में भारत सरकार की जनहितैषी योजनाएं उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार कार्ड सीडिंग तथा स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टाल स्थापित किए गए थे, इन स्टालों में हजारों की संख्या में नागरिक पहुंचे, योजनाओं की जानकारी ली, साथ ही हितग्राहीगण योजनाओं के लाभ से लाभान्वित भी हुए। शिविर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से भारत सरकार की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी आमजन को प्रदान की गई।

              महतारी वंदन योजना के आवेदन पत्र हुए वितरित

              उक्त दोनों शिविरों में छत्तीसगढ़ शासन की महतारी वंदन योजना के आवेदन पत्र महिलाओं को प्रदान किए गए, उन्हें त्रुटिरहित रूप से आवेदन पत्र को भरने तथा जमा करने के संबंध में सभी आवश्यक जानकारियॉं इस दौरान दी गई। यहॉं उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आवेदन पत्रों का वितरण निगम के सभी जोन कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों  के साथ-साथ आयोजित होने वाले इन विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में किया जा रहा है, इस हेतु पृथक से अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई है तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं।

              इस अवसर पर जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा व एन.के.नाथ, उपायुक्त पवन वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी संजय तिवारी, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, मोतीलाल बरेठ, अंजुलता तिग्गा, मनीष ठाकुर, के.एस.क्षत्रिय, घनश्याम श्रीवास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular