Thursday, August 21, 2025

KORBA : तकनीक से सशक्त गाँवः अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र बना ग्रामीण विकास का नया आधार

  • विश्वास का सहारा-गांव में ही समय, धन और श्रम तीनों की बचत

कोरबा (BCC NEWS 24): भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव-गांव तक डिजिटल सेवाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित “अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र“ अब ग्रामीण अंचलों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कोरबा जिले के ग्राम बेला में प्रारंभ हुए इस केन्द्र ने ग्रामीणों को न केवल समय की बचत कराई है, बल्कि उन्हें शहरों के चक्कर लगाने से भी मुक्ति दिलाई है। अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र में बैंकिंग सेवाओं से लेकर दस्तावेज़ सत्यापन, पेंशन, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने तक सभी कार्य हो रहे हैं। अब गांव की महिलाएं और बुजुर्ग भी सहजता से इन सेवाओं का लाभ उठा पा रहे हैं।

कोरबा जिले के ग्राम बेला में रहने वाले श्री धनीराम कंवर बताते हैं कि अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र खुलने से हमें अब बालको पैसे निकालने जाने की आवश्यकता नहीं होती। पहले छोटी-छोटी आर्थिक जरूरतों के लिए भी हमें कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सारी सुविधा हमें अपने ही गांव में उपलब्ध है। मेरी सभी आवश्यक कार्यवाही – पैसे निकालना, शासकीय योजनाओं का लाभ लेना, कार्ड बनवाना – सब इसी केन्द्र से हो जाती है। श्री धनीराम कंवर की पत्नी भी शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की हितग्राही हैं। वे कहती हैं कि अब योजना की राशि सीधे गांव में ही केन्द्र से प्राप्त हो जाती है। पैसे निकालने के लिए शहर या बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नहीं रहती। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है और घर-परिवार की देखभाल भी आसानी से हो जाती है। श्री कंवर ने इसी केन्द्र से आयुष्मान कार्ड भी बनवाया है। उनका कहना है कि हम गरीब लोग बड़े अस्पतालों में इलाज कराने में सक्षम नहीं थे। अब आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज की सुविधा मिल जाएगी। इस सुविधा केन्द्र ने हमारे जीवन में वास्तविक बदलाव ला दिया है।

अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं का प्रसार करना और लोगों को शहरों के बजाय गांव में ही सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं से जोड़ना है। ग्राम बेला का यह केन्द्र गांव के युवाओं को रोजगार भी दे रहा है। यहां प्रशिक्षित ऑपरेटरों के माध्यम से सभी कार्य तेजी और पारदर्शिता से सम्पन्न किए जाते हैं। कोरबा जिले में स्थापित अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों के माध्यम से पेंशनधारियों को समय पर पेंशन मिल रही है, किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की राशि सीधे उनके खाते में मिल रही है और उसका निकासी कार्य गांव से ही हो रहा है, महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि समय पर मिल रही है, ग्रामीणों के आयुष्मान भारत कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों का कार्य नजदीक ही हो रहा है, युवा वर्ग को रोजगार, पढ़ाई और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र ने ग्राम बेला सहित आसपास के गांवों के लोगों का जीवन सरल बना दिया है। यह केन्द्र न केवल तकनीकी रूप से ग्रामीणों को सशक्त बना रहा है, बल्कि उनके समय, धन और श्रम की बचत कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है।
ग्राम बेला निवासी श्री कंवर कहते हैं कि आज हम महसूस करते हैं कि शासन की योजनाएँ सच में हम तक पहुँच रही हैं। इस सुविधा केन्द्र ने हमें शहर की भागदौड़ से मुक्ति दिलाई है और हमारे जीवन को सरल बना दिया है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को धन्यवाद देता हूं।
क्रमांक 588/आशुतोष/फोटो क्र. 5, 6



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories