Tuesday, October 21, 2025

KORBA : चुनाई तिहार में शत प्रतिशत सहभागिता के लिए स्वयंसेवकों ने चलाया जागरूकता अभियान

कोरबा (BCC NEWS 24): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शत – प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय के  स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के गोदग्राम भादा में जागरूकता अभियान चलाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन तथा जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, हम सब की है जिम्मेदारी डालें वोट सभी नर – नारी जैसे प्रेरक नारों का वाचन करते हुए रैली के माध्यम से ग्राम का भ्रमण किया तथा  महिला स्व सहायता समिति के सदस्यों का सहयोग लेकर घर घर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा चिन्हित 18 परिचय पत्रों इपिक कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ ले जाने की जानकारी दी।  स्वयंसेवकों ने दीवारों पर नारा लिखकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मताधिकार के संबंध में  ग्रामवासियों को जागरूक किया। 

 17 फरवरी को करतला विकासखंड के गांवों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान होना है, इसे ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवकों ने गोदग्राम भादा के साथ ही ग्राम तरदा तथा पंतोरा में भी जागरूकता अभियान चलाया।  कार्यक्रम के दौरान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी जी एम उपाध्याय, महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी, स्वीप कैंपस एंबेसडर कु अंजली यादव वरिष्ठ स्वयंसेवक राजेंद्र यादव, सन्नी राव जगताप, राहुल पूर्ति, धारणा केवट, पूजा केवट,  देवांश कुमार तिवारी, विनय अग्रवाल,  कुलरंजन दास, किशन यादव, आंचल यादव आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।

दिवा शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ तथा नशामुक्त भारत अभियान के संबंध में दीवारों पर नारा लिखकर ग्रामवासियों को टी बी मुक्त, नशा मुक्त,  स्वच्छ, स्वस्थ तथा निरोग समाज बनाने के लिए आह्वान किया।  कार्यक्रम के दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री कामता प्रसाद यादव, शिवलाल यादव, फिरत राम यादव, किरण यादव, कार्तिक श्याम यादव, मितानिन निशा यादव,  स्व सहायता समिति की क्लस्टर हेड श्रीमती कुमुदिनी यादव, गंगाबाई यादव, द्रोपदी यादव, गायत्री यादव, पुष्पा यादव, कुंती यादव, आरुषि महंत, स्मृति यादव, रिया यादव, छाया यादव आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories