Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: कटघोरा में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया...

              KORBA: कटघोरा में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

              • सभी आमजन लोकतंत्र के महापर्व में दे अपनी सहभागिता: कलेक्टर
              • छुरी से कटघोरा के बीच अधिकारियों ने निकाली बाइक रैली
              • विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का दिया गया संदेश

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत एवं सीईओ जिला पंचायत व स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में कटघोरा विकासखण्ड के छुरीकला में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।  रैली में एसडीएम कटघोरा श्री सरोज महिलांगे,  तहसीलदार,  जनपद सीईओ, सहित  विभिन्न विभागों के खंड व पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी  हेलमेट पहनकर बाइक रैली में शामिल हुए एवं मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। यह बाइक रैली मतदाता जागरूकता संदेश युक्त बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स के साथ छुरीकला (बस स्टैंड) से प्रारंभ होकर सलोरा क, जेन्जरा चौक से होते हुए हुंकरा व मुख्य मार्ग से होते हुए कटघोरा स्थित स्वामी आत्मानन्द स्कूल में समाप्त हुई।

              कलेक्टर श्री वसंत ने कटघोरा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बाइक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आमजनों के बीच मतदान की जागरूकता के लिए यह बाइक रैली आयोजित की गई है।   मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी अपनी भूमिका निभाइए, आपका वोट बहुमूल्य है, इस हेतु आप सभी धर्म, वर्ग, जाति, किसी प्रकार भय या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करें। कलेक्टर ने आमजनों को मतदान की महत्ता की जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।  साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाई। इस दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल प्रांगण में नुक्कड़ नाटक सहित अन्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। साथ ही स्व सहायता की महिलाओं  द्वारा भी मतदाता एवं लोकतंत्र संबंधी मनोरम गीत प्रस्तुत किया गया।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular