Tuesday, July 1, 2025

कोरबा: वार्ड क्र. 04, 05 को मिली 03 करोड़ रू. के विकास कार्यो की सौगात…

  • राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्र. 05 में मंगल भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज निगम के कोरबा जोनांतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 04 एवं 05 में 03 करोड़ रूपये से ज्यादा केे विकास कार्यो की सौगात प्रदान की है। उन्होने मुख्य अतिथि के रूप में इन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, वार्ड पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर, पार्षद रूपसिंह गोंड़, धनश्री अजय साहू व एल्डरमेन सनददास दीवान, बच्चूलाल मखवानी, आरिफ खान उपस्थित थे।

आज प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान इन सभी विकास कार्यो का भूमिपूजन उनके करकमलो सेे किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा कोरबा छोटा सा गांव हुआ करता था, फिर उसके बाद नगर पंचायत, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, उसके बाद नगर पालिक निगम, अब महानगर की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होने कहा कि कोरबा एक औद्योगिक प्रतिष्ठानों वाला क्षेत्र है, जिसमें एस.ई.सी.एल., बालको, एन.टी.पी.सी., सी.एस.ई.बी. आदि प्रतिष्ठानों के औद्योगिकीकरण के कारण के साथ-साथ कोरबा शहर के चारों तरफ का विकास हुआ, लेकिन मूल पुराने कोरबा शहर के रानी महल के आसपास के क्षेत्र में किसी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ। जब मैं साडा अध्यक्ष बना था तब मैंने यहॉं एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया था, अब वह छोटा होने के कारण सभी प्रकार की धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम होने दिक्कते होती है, जिसे देखते हुए आज यहॉं पर 84 लाख रूपये से अधिक की राशि से सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन का भूमिपूजन किया गया है, जिसका लाभ वार्ड क्र. 04, 05, 06 के बस्तीवासियों को लाभ मिलेगा, आज कोरबा क्षेत्र में हर वार्ड में विकास कार्य हो रहे हैं तथा मेरे द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, सामाजिक क्षेत्र में, धार्मिक क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों ऐसे कार्य हुए हैं, जिसका लाभ कोरबा की जनता को मिल रहा है तथा सभी वार्डो में विकास की गंगा बह रही है और मुझे जनता के आशीर्वाद प्राप्त होने पर आगे विकास कार्य किये जाएंगे।

इन कार्यो का किया गया भूमिपूजन- वार्ड क्र. 05 में के.एन.कालेज के समीप अधोसंरचना मद से 84 लाख 50 हजार रूपये की लागत से मंगल भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 04 में कबीर आश्रम के पास 29 लाख 70 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्य, वार्ड क्र. 04 इंदिरा नगर में हसदेव घर और श्रवण जायसवाल घर से आंगनबाड़ी तक 69 लाख 23 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली एवं सी.सी.रोड निर्माण, वार्ड क्र. 04 में अग्रसेन चौक से के.एन.कालेज तक 61 लाख 87 हजार रूपये की लागत से फुटपाथ एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण, वार्ड क्र. 04 बंटी उपाध्याय घर से मेमन जमात तक 57 लाख 41 हजार रूपये की लागत से फुटपाथ एवं आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

राजस्व मंत्री ने किया मंच का लोकार्पण – राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों से वार्ड क्र. 04 रानी गेट के समीप 20 लाख रूपये की लागत से विधायक मद से नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया गया। भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, वार्ड पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पार्षद रूपसिंह गोंड़, धनश्री साहू,  एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी एवं सनददास दीवान, कुसुम द्विवेदी, सुरेश सहगल, गजानंद प्रसाद साहू, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, कोमल, अजिम कुरैशी, नूतन सिंह ठाकुर, प्रकाश सिंह, मोहम्मद शाकीर, हारून मेमन, लोकेश्वर सिंह तोमर, अवतार सिंह, लक्ष्मी देवांगन, प्रकाश सिंह ठाकुर, हरिप्रसाद जोगी, महेन्द्र देवांगन, राजेन्द्र मण्डल, डी.एल.साहू, राकेश देवांगन, मणिशंकर, पवन यादव, श्यामू यादव, जोगेन्द्र गोस्वामी, रूप सिंह, दामिनी साहू, रवि खुंटे, चन्द्रिका बंजारे, बनवारी पाहुजा, मनीष शर्मा, बन्नी पाहुजा, राजू जोगी, कविता खुंटे, अमर जायसवाल, रघुवीर, राजेन्द्र श्रीवास्तव हरप्रीत सिंह अनमोल, अमरनाथ, नंदलाल लालवानी, एहसान खान, मुस्लिम खान, रामशूदिन, लालाराम साहू, प्रदीप जायसवाल, कोमल साहू, अशफाक अली, अमरूदास महंत, प्रकाश तिवारी, विष्णु प्रसाद साहू, डी.एस.साहू, नागेन्द्र साहू, संतोष कुमार, रघुवीर देवांगन, मुकुंद सिंह, मंशाराम साहू, शमिम बानो, रतनी महंत, कुरैशा बेगम, नंदलाल लालवानी, राजेन्द्र मण्डल, अंजू अली आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img