Saturday, August 23, 2025

कोरबा: अप्पू गार्डन में वेव पूल शुरू, नहीं बढ़ाई गई फीस, बच्चों के साथ बड़े भी खूब उठा रहे आनंद

कोरबा: शहर के अप्पू गार्डन के साथ कैफेटेरिया का बेहतर ढंग से संचालन हो सके, इसके लिए नगर निगम ने 5 साल की लीज पर सौंपा है। प्राइवेट पार्टी ने 1 मई से अप्पू गार्डन के संचालन शुरू कर दिया। वहीं शनिवार से वेव पूल की सुविधा भी शुरू कर दी गई।

पब्लिक के लिए राहत की बात यह है कि गार्डन व वेव पूल के लिए फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। शहर के सीएसईबी चौक के पास नगर निगम द्वारा निर्मित अप्पू गार्डन (विवेकानंद उद्यान) स्थित है। कई दशक से नगर निगम द्वारा ही गार्डन का संचालन किया जा रहा था। गार्डन में करीब 10 साल से वेव पूल की सुविधा भी शुरू की गई थी।

5 साल पहले गार्डन से लगकर कैफेटेरिया का भी निर्माण कराया गया। कैफेटेरिया शुरू नहीं हो पाया था और नियमित रखरखाव के अभाव में गार्डन बदहाल होता जा रहा था। इसके मद्देनजर नगर निगम ने अप्पू गार्डन और कैफेटेरिया को 5 साल की लीज पर देने का निर्णय लिया। पिछले दिनों नगर निगम के सामान्य सभा में उक्त प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके बाद प्राइवेट पार्टी केएन एंड ब्रदर्स को 5 साल की लीज पर संचालन के लिए गार्डन व कैफेटेरिया सौंप दिया गया। 1 मई से प्राइवेट पार्टी ने गार्डन का संचालन शुरू कर दिया। वहीं शनिवार को वेव पूल को भी खोल दिया गया।

राहत की बात यह रही कि प्राइवेट पार्टी के हाथ में संचालन शुरू होने के बाद भी पब्लिक के लिए गार्डन में प्रवेश व वेव पूल की शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई। नगर निगम की तरह ही बड़ों के लिए 75 रुपए व बच्चों के 50 रुपए का शुल्क तय किया गया है। पहले दिन वेव पूल का आनंद लेते बच्चे।



                          Hot this week

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ के धान ने आकर्षित किया उज्बेकिस्तान के वैज्ञानिकों को

                          इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं डेनाऊ इंस्टीट्यूट ऑफ...

                          Related Articles

                          Popular Categories