Monday, January 12, 2026

              KORBA: सप्ताह में तीन दिन यथावत रहेगी वेव्हपूल की सुविधा

              • रविवार, मंगलवार, शुक्रवार को प्रथम पाली में सुबह 09 से 10.30 बजे तक तथा दूसरी पाली में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुलेगा वेव्हपूल

              कोरबा (BCC NEWS 24): विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) स्थित वेव्हपूल की सुविधा आमनागरिकों को सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को यथावत जारी रहेगी। प्रथम पाली में सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक केवल परिवार व महिलाओं के लिए वेव्हपूल खुला रहेगा, वहीं द्वितीय पाली में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक केवल पुरूष वर्ग के लिए वेव्हपूल खोला जाएगा। वेव्हपूल के उपयोग हेतु निर्धारित शुल्क का टिकट लेना अनिवार्य है तथा वेव्हपूल का निःशुल्क उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

              नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा गर्मी के इस मौसम में आमनागरिकों को कृत्रिम रूप से उत्पन्न की गई पानी की लहरों का आनंद उठाने के लिए सी.एस.ई.बी.चौक के समीप स्थित विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) में वेव्हपूल का संचालन किया जा रहा है। महिलाओं, परिवारजनों व पुरूष वर्ग आदि की  सुविधा को ध्यान में रखकर निगम द्वारा वेव्हपूल का संचालन दो पालियों में कराया जा रहा है। प्रथम पाली में सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक केवल परिवार व महिलाओं के लिए वेव्हपूल खोला जाएगा तथा द्वितीय पाली में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक केवल पुरूषों के लिए वेव्हपूल संचालित होगा। वर्तमान में बढ़ती गर्मी के कारण वेव्हपूल का उपयोग करने वालो की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है तथा आमजन सपरिवार वेव्हपूल का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं।

              वेव्हपूल हेतु टिकट निर्धारित

              वेव्हपूल के उपयोग हेतु टिकट लेना अनिवार्य है तथा वेव्हपूल का निःशुल्क उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। टिकट की निर्धारित दरों के अनुसार 11 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 रूपये का टिकट तथा बड़ों के लिए 75 रूपये का टिकट लेना होगा। प्रथम पाली हेतु सुबह 08 बजे से एवं द्वितीय पाली हेतु सुबह 10.30 बजे से टिकट काउंटर पर टिकट प्राप्त की जा सकती है।

              प्रथम पाली की टिकट केवल महिलाएं ले सकेंगी

              चूंकि प्रथम पाली में केवल परिवार के साथ आने वालों एवं महिलाओं के लिए ही वेव्हपूल की सुविधा निर्धारित की गई है, अतः प्रथम पाली की टिकट केवल महिलाएं ही ले सकेंगी, वे अपने स्वयं के लिए तथा अपने परिवारजनों के लिए टिकट प्राप्त करेंगी। निगम द्वारा प्रथम पाली में वेव्हपूल का उपयोग करने वालों से अपील की गई है कि टिकट काउंटर से केवल महिलाएं ही टिकट लें तथा व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग करें। 


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories