Sunday, October 13, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ.रवि जैसवाल 07 फरवरी बुधवार को कोरबा...

KORBA : सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ.रवि जैसवाल 07 फरवरी बुधवार को कोरबा में…

  • न्यू कोरबा हॉस्पिटल कोसाबाड़ी कोरबा में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मरीजों को देगें परामर्श

कोरबा (BCC NEWS 24): मध्यभारत के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ, ऑन्कोलॉजिस्ट व हिमेटोऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.रवि जैसवाल 07 फरवरी बुधवार को कोरबा आयेंगे, वे न्यू कोरबा हॉस्पिटल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक लोगो की जॉंच करेंगे एवं मरीजों को आवश्यक परामर्श देंगे तथा क्षेत्र के नागरिक इस सुअवसर का लाभ उठा सकेंगे। कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझने वाले सैकड़ों, हजारों मरीजों को नया जीवन देने वाले डॉ.रवि जैसवाल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मध्य भारत के जाने माने कैंसर विशेषज्ञ हैं।

ऑन्कोलॉजिस्ट व हिमेटोऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.रवि जैसवाल वर्तमान में रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। प्रदेश के लोगों की सुविधा के मद्देनजर समय-समय पर डॉ.जैसवाल प्रदेश के विभिन्न शहरों में पहुंचकर कैंसर रोग के संभावित मरीजों की जॉंच एवं उन्हें आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराते हैं। इसी कड़ी में 07 फरवरी बुधवार को डॉ.जैसवाल कोरबा पहुंचकर कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा हॉस्पिटल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक ओ.पी.डी. करेंगे, इस दौरान वे लोगों की जॉंच करेंगे तथा विभिन्न प्रकार के कैंसर के संभावित मरीजों को आवश्यक परामर्श उपलब्ध करायेंगे।

विभिन्न प्रदेशों के मरीज पहुंचते है इलाज कराने

एक सफल कैंसर रोग विशेषज्ञ की पहचान बनाने वाले डॉ. रवि जैसवाल मरीजों एवं परिजनों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं, मरीजों एवं उनके परिजनों से उनका आत्मीय व्यवहार काबिले तारीफ है, वे मरीजों को मानसिक व आर्थिक सपोर्ट देते हैं, उनकी परेशानियों का उचित समाधान उपलब्ध कराते हैं। डॉ.रवि जैसवाल से मिलने व बात करने के पश्चात कैंसर मरीज एवं उनके परिजनों का कान्फिडेंस काफी बढ़ जाता है तथा कैंसर के प्रति उनके नजरिये में अत्यंत सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है। डॉ.रवि जैसवाल के सौम्य व्यवहार, लोकप्रियता एवं उनकी प्रोफेशनल सक्सेज के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, उडी़सा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों के कैंसर मरीज अपना इलाज कराने उनके पास पहुंचते है।

कैंसर चिकित्सा की गहरी समझ

कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ . रवि जैसवाल ने कम समय मे बड़ा नाम अर्जित किया है। कैंसर के विभिन्न रूपों तथा उनके सफलतम इलाज की गहरी समझ ने डॉ. रवि जैसवाल को इस मुकाम तक पहुचाया है, कि आज मुम्बई , सिकंदराबाद, बेगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित अन्य बड़े शहरों के सुप्रसिद्ध कैंसर हॉस्पिटलों में ईलाज कराने के बाद मरीज डॉ. रवि जैसवाल के पास अपना आगे का इलाज कराने पहुंच रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular