Thursday, September 18, 2025

कोरबा: जब कार्यकर्ता एकजुट हो जायेंगे तो हमें कोई नही हरा सकता – सांसद ज्योत्सना महंत

  • कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों में चला बुथ चलो अभियान

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में कांग्रेस का बड़ा अभियान देखने को मिला। 2023 के विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए जिले के सभी  विधानसभा क्षेत्रों में बुथ चलो अभियान का बड़े स्तर पर आगाज हुआ और देश तथा प्रदेश के कई बड़े नेता बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और एकता का पाठ पढ़ाया।

कोरबा विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े नेताओं ने बुथ कमेटियों की बैठक ली। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत बुथ चलो अभियान के तहत रूमगरा, बालको एवं जैलगांव में बैठक ली और सरकार के कामकाज की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं से विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है और हम सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें। इन साढ़े चार सालों में हमने कोरबा जिले में भी अभूतपूर्व कार्य किये हैं, इन्हे जनता को बताएं। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज सहित आत्मानंद विद्यालय एवं महाविद्यालय सहित सभी सरकारी स्कूलों में आवश्यक संसाधन जुटाये, चिकित्सा सेवा को मोबाईल क्लिनिक के माध्यम से स्लम बस्तियों तक पहुंचाया, सड़क एवं अन्य अधोसंरचना विकास को भी नया आयाम दिया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी बेहतर कार्य हुए।

राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख ने नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 03 एवं 20 में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यकर्ताओं को एकता का पाठ पढ़ाया। श्रीमती देशमुख ने भी सरकार की योजनाओं का विस्तार से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी और कहा कि बुथ कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। उन्होने कहा कि हमने इन साढ़े चार सालों में जनता का भरोसा जीतने में कामयाब हुए और हमें संगठन स्तर पर एकता दिखानी है और हम जब बुथ कमेटी को मजबूत बनायेंगें तो हमें कोई नही हरा सकता। बुथ चलो अभियान में कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था।

कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक हमारी सरकार और विधायक रहेंगे तबतक हमारी पूछपरख रहेगी और हम लोगों को योजनाओं का लाभ दिला सकते हैं और हमारी पहचान बढ़ेगी, इसलिए चुनाव से पूर्व अपनी ऊर्जा संगठन को मजबूत बनाने में लगायें और फिर से सत्ता वापसी का मार्ग प्रशस्त करें।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सपना चौहान, उषा तिवारी, रूपा मिश्रा, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, रवि चंदेल, सुभाष राठौर, शैलेष सोमवंशी, प्रदीप पुरायणे, कुसुम द्विवेदी, जीवन चौहान, कृपाराम साहू, पियुष पाण्डेय, दुष्यंत शर्मा, सुभाष राठौर, डॉ. मनहरण राठौर, मुकेश राठौर, गौरी चौहान, सीमा उपाध्याय, शशी अग्रवाल, सुनीता तिग्गा, लक्ष्मी महंत, राजेन्द्र तिवारी, भुनेश्वर दुबे, राजेन्द्र सिंह, रेखा त्रिपाठी, मनीराम साहू, धुरपाल सिंह कंवर, सुनील पटेल, आशीष अग्रवाल, पुरान सिंह, बिसाहू दास, अमृता निषाद, सत्येन्द्र ठाकुर, रामरतन साहू, सीमा कुर्रे, रामायण दास, विजय धींवर, दुर्गेश महंत, मनोज कश्यप, पोषण वर्मा, सोनी कर्ष, श्रीराम साहू, देवकीनंदन, देव कुमारी, आगर बंजारे, गंगाराम लहरे, राजकमल बंजारे, आरती दास, सन्नत महंत, गोमती, लता धींवर, गीता सारथी, भीम साहू, विद्या शुक्ला, राधा बाई यादव, बिरेन्द्र राठौर, हरिश दास, हिराबाई, संतोष साहू, संदीप महंत, रमेश दास, पूजा, लक्ष्मी, अमिया सिंह, संगीता, कांटा बाई, सावित्री, रामबाई, गीता कंवर, विशाहिन बाई, कायरा बाई केंवट, जयबुल निशा, समहुल निशा, सावित्री आदित्य, गायत्री रमला, भूमिका, पचन बाई मांझी, आकाश प्रजापति, मुकेश लहरे, लक्ष्मन कहरा, निर्मल राज साहू, जीवन लाल चौहान, मोहन लाल चन्द्रा, लक्ष्मण महंत, मनोहर लाल, समेलाल सहित क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    रायपुर : मुंगेली की तीन सिंचाई योजनाओं के लिए 11.80 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा मुंगेली जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories