Wednesday, October 29, 2025

              कोरबा: बारूद और करंट से जंगली सूअर का शिकार, चपेट में आने से जानवर के चिथड़े उड़े, ग्रामीण के घर में मिला डेढ़ किलो मांस; वन विभाग ने 5 को किया गिरफ्तार

              कोरबा: जिले में बारूद और करंट से जंगली सूअर के शिकार का मामला सामने आया है। जहां संडैल गांव में जंगली सूअर को मारने के लिए बारूद लगाया गया था। इसकी चपेट में आने से एक सूअर के चिथड़े उड़ गए। मामला कोरबा वनमंडल के करतला रेंज का है।

              इस दौरान वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब डेढ़ किलो मांस बरामद किया गया, जबकि दो आरोपी फरार हैं। आरोपी खाने की चीज में बारूद लगाकर रखते थे। जिसे खाने से जानवरों की मौत हो जाती थी।

              खाने की चीज में मिलाकर रखते थे बारूद

              जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर करतला रेंजर के साथ वन विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच के दौरान एक ग्रामीण के घर से जंगली सूअर का मांस बरामद किया।

              रेंजर राठिया ने बताया कि आरोपी बारूद को खाने की चीजों में मिलाकर रख देते थे। जैसे ही कोई जानवर उसे खाता, बारूद फट जाता और जानवर की मौके पर ही मौत हो जाती थी।

              मारने के लिए करंट भी लगाया

              गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बारूद 3500 रुपए में खरीदा गया था। इस तरह के बारूद का उपयोग आमतौर पर पत्थर और कोयला खदानों में होता है।

              वन विभाग ने यह भी बताया कि आरोपी जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए जंगल के बीच से गुजरी 11 केवी लाइन में तार खींचकर भी करंट लगाते थे।

              सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

              करंट और बारूद का इस्तेमाल करते थे

              इस मामले में मानस लाल (30), होरीलाल (52), नरेंद्र कुमार (30), सुकवारा बाई (45) और सूरज (30) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कबूल किया है कि वे जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए करंट और बारूद का इस्तेमाल करते थे। एक आरोपी, जो बारूद लगाने में शामिल था, फरार है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता की शपथ ली

                              रायपुर: राजभवन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर...

                              रायपुर : साधारण किसान से प्रगतिशील किसान की ओर बढ़ रहे महावीर पुषाम

                              गुणवतायुक्त बीज और संतुलित खाद के उपयोग से बढ़ी...

                              रायपुर : हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक

                              काउंटडाउन शुरू............... राष्ट्रीय क्षितिज में चमकने को तैयार जशपुरजशपुर जम्बूरी...

                              KORBA : चिर्रा-श्यांग सहित जिले की अनेक सड़कों में बेहतर होगा आवागमन

                              कुदमुरा-श्यांग सहित एक दर्जन से अधिक सड़कों का मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories