Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: महिला चला रही थी शराब फैक्ट्री… पड़ोसी के घर 50 लीटर महुआ शराब बरामद, आबकारी टीम ने लहान को किया नष्ट

KORBA: कोरबा के छुरी में रहने वाली एक महिला को शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने विकलांग पड़ोसी के मकान को शराब बनाने की फैक्ट्री बना ली थी। इसका खुलासा तब हुआ, जब आबकारी की टीम ने दबिश दी। टीम को तलाशी के दौरान 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया।

दरअसल, आबकारी विभाग अवैध शराब सहित मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर गश्त पर निकली थी। इस दौरान मुखबीर ने एक महिला द्वारा बड़े पैमाने पर शराब बनाने की सूचना दी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने छुरी में रहने वाले जरहू यादव के घर दबिश दी। वहां पड़ोस में ही रहने वाली अनुराधा केवट नामक महिला शराब बना रही थी।

महिला द्वारा बड़े पैमाने पर बना रही थी शराब

महिला द्वारा बड़े पैमाने पर बना रही थी शराब

मकान को शराब बनाने की फैक्ट्री के रूप में किया तैयार

पूछताछ के दौरान पता चला कि जरहू के अक्षम होने का फायदा उठाते हुए महिला ने उसके मकान को शराब बनाने की फैक्ट्री के रूप में तैयार कर ली थी। टीम ने कमरे से 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया। वही कमरे में बड़े पैमाने पर महुआ लहान रखा गया था। आबकारी की टीम ने जैसे ही लहान की नष्टीकरण शुरू की। इससे घर के भीतर महुआ मिश्रित पानी की तेज धार बह गई।

लगभग 500 किलो लहान किया गया नष्ट

लगभग 500 किलो लहान किया गया नष्ट

लगभग 500 किलो लहान किया गया नष्ट

लगभग 500 किलो लहान ​​​​​​ होने का अनुमान लगाया गया। मामले में वैधानिक कार्रवाई उपरांत महिला को कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। बता दें कि कलेक्टर अजय वसंत ने अवैध शराब सहित मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग अभियान चलाकर गश्त कर कार्रवाई कर रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories