Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: महिला चला रही थी शराब फैक्ट्री… पड़ोसी के घर 50 लीटर महुआ शराब बरामद, आबकारी टीम ने लहान को किया नष्ट

KORBA: कोरबा के छुरी में रहने वाली एक महिला को शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने विकलांग पड़ोसी के मकान को शराब बनाने की फैक्ट्री बना ली थी। इसका खुलासा तब हुआ, जब आबकारी की टीम ने दबिश दी। टीम को तलाशी के दौरान 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया।

दरअसल, आबकारी विभाग अवैध शराब सहित मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर गश्त पर निकली थी। इस दौरान मुखबीर ने एक महिला द्वारा बड़े पैमाने पर शराब बनाने की सूचना दी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने छुरी में रहने वाले जरहू यादव के घर दबिश दी। वहां पड़ोस में ही रहने वाली अनुराधा केवट नामक महिला शराब बना रही थी।

महिला द्वारा बड़े पैमाने पर बना रही थी शराब

महिला द्वारा बड़े पैमाने पर बना रही थी शराब

मकान को शराब बनाने की फैक्ट्री के रूप में किया तैयार

पूछताछ के दौरान पता चला कि जरहू के अक्षम होने का फायदा उठाते हुए महिला ने उसके मकान को शराब बनाने की फैक्ट्री के रूप में तैयार कर ली थी। टीम ने कमरे से 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया। वही कमरे में बड़े पैमाने पर महुआ लहान रखा गया था। आबकारी की टीम ने जैसे ही लहान की नष्टीकरण शुरू की। इससे घर के भीतर महुआ मिश्रित पानी की तेज धार बह गई।

लगभग 500 किलो लहान किया गया नष्ट

लगभग 500 किलो लहान किया गया नष्ट

लगभग 500 किलो लहान किया गया नष्ट

लगभग 500 किलो लहान ​​​​​​ होने का अनुमान लगाया गया। मामले में वैधानिक कार्रवाई उपरांत महिला को कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। बता दें कि कलेक्टर अजय वसंत ने अवैध शराब सहित मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग अभियान चलाकर गश्त कर कार्रवाई कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 158.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 158.6...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img