Tuesday, July 1, 2025

KORBA : महतारी वंदन योजना से महिलाएं हो रही सशक्त, परिवार की आर्थिक समृद्धि में दे रही सहयोग

  • योजना से लाभान्वित महंत परिवार की महिलाएं सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ रहीं आगे
  • बेटियों और महिलाओं का भविष्य बन रहा उज्जवल, बढ़ रहा आत्मविश्वास : रथबाई महंत
  • योजना से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम करने का मिला साहस : उर्मिला देवी

कोरबा (BCC NEWS 24): महतारी वंदन योजना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उनके परिवारों को आर्थिक स्थिरता प्रदान की है। इस योजना महिलाओं के न केवल वर्तमान की आवश्यकताओं को पूरा कर रही है, बल्कि सुरक्षित भविष्य के लिए भी एक ठोस आधार प्रदान कर रही है। महतारी वंदन योजना ने कोरबा नगरीय क्षेत्र के पोड़ीबहार निवासी रथबाई महंत के परिवार के जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभाई है। इस योजना के माध्यम से न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई  है बल्कि महिलाओं की स्थिति में भी सुधार हुआ है। महंत परिवार की महिला मुखिया श्रीमती रथ बाई एवं उनकी बेटी श्रीमती राधिका और दो बहुएं श्रीमती गुरवारी एवं श्रीमती उर्मिला देवी ने महतारी वंदन योजना का लाभ से आत्मनिर्भर बनी है। साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला रही हैं। सीमित संसाधन और अवसरों के कमी कारण परिवार की महिलाओं को अपनी मेहनत का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था। पत्नी और माँ की भूमिका निभाती ये महिलाएं घर की पूरा देखभाल करतीं, लेकिन उनके पास आत्मनिर्भर बनने का कोई विशेष अवसर नहीं था। इस योजना के माध्यम से महंत परिवार को वित्तीय सहायता मिली है, जिससे उन्होंने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में सुधार किया।

सास श्रीमती रथ बाई ने बताया कि महतारी वंदन योजना से  बेटी राधिका और बहू गुरवारी एवं उर्मिला को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। साथ ही पूरे परिवार को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाया है। अब वे अपने कौशल का उपयोग करके घर की आय बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना ने हमारी जिंदगी को एक नई दिशा दी है। यह योजना हमारी जैसी अनेक महिलाओं को स्वावलंबी बनने में मददगार साबित हो रही है। महंत परिवार की बहु श्रीमती गुरवारी एवं उर्मिला देवी ने बताया कि महतारी वंदन योजना ने उनके जीवन में बदलाव लाया है। पहले अपनी दैनिक आवश्यकताओं एवं घरेलू जरूरतों की पूर्ति के लिए अपने पति एवं परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर रहते थे। योजना का लाभ मिलने से वे आत्मनिर्भर बनी है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।

उर्मिला ने कहा कि अब घर की सभी महिलाएं परिवार के लिए वित्तीय योगदान में मदद करती है साथ ही सभी बैंक खाते में पैसे जमा कर रही है। यह राशि भविष्य में परिवार के हित में काम आएगी और हम सभी एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। इस योजना ने हमें आत्मनिर्भर बनाया है और हम गर्व महसूस करते हैं कि अब हम परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला रही हैं। साथ ही इस योजना ने हमें आत्मनिर्भर बनने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने का साहस दिया है। श्रीमती राधिका महंत ने बताया कि योजना ने हमारे परिवार को एक नई दिशा दी है और जीवन यापन की कठिनाइयों को कम किया है। इस योजना के माध्यम से बेटियों और महिलाओं का भविष्य उज्जवल बन रहा है।

राधिका ने योजना का लाभ से घर पर सिलाई कढ़ाई का कार्य शुरू किया है। आस पास के लोग उसके पास कपड़े सिलाई, फॉल, पीकू कार्य के लिए आते है। जिससे वह नियमित आय प्राप्त कर रही है। जिससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है। महतारी वंदन योजना ने महंत परिवार की इन महिलाओं को न केवल आर्थिक स्वतंत्रता दी है बल्कि उनके परिवार को भी यह एहसास दिलाया कि महिला सशक्तिकरण से समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकता है। अब महंत परिवार के सभी सदस्य आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं और परिवार की स्थिति पहले से कहीं बेहतर हो गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे घर, बिजली बिल भी नहीं देना पड़ रहा

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img