Friday, January 17, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: वर्षा पूर्व बडे़ नालों की सफाई का कार्य जारी, 60 प्रतिशत...

              KORBA: वर्षा पूर्व बडे़ नालों की सफाई का कार्य जारी, 60 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण

              • निगम क्षेत्र में हैं 86 किलोमीटर लंबे 83 बडे़ नाले,जबकि नालियों की कुल लंबाई है 415 किलोमीटर

              कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा बरसात से पूर्व निगम क्षेत्र में स्थित बडे़ नालों की सम्पूर्ण साफ-सफाई का कार्य विगत 20 मार्च से अनवरत रूप से कराया जा रहा है, अब तक बडे़ नालों की सफाई का 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है, शेष का सफाई कार्य जारी है। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने सभी बडे़ नालों एवं निगम क्षेत्र में स्थित नालियों की सम्पूर्ण साफ-सफाई का कार्य वर्षा होने से पूर्व सुनिश्चित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं ताकि बरसात के दौरान पानी की समुचित निकासी हो सके तथा कहीं पर भी जलभराव जैसी स्थिति न बने।

              यहॉं उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में कुल 83 बडे़ नाले स्थित हैं, जिनकी लंबाई लगभग 86 किलोमीटर से भी अधिक है, वहीं निगम क्षेत्र में स्थित नालियों की लंबाई लगभग 415 किलोमीटर है। वर्षा ऋतु के दौरान बरसाती पानी की समुचित निकासी बिना किसी अवरोध के हो तथा शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति न बने, इसके मद्देनजर निगम द्वारा नियमित साफ-सफाई कार्यो के साथ-साथ इन सभी बडे़ नालों की सम्पूर्ण सफाई का कार्य मेनुअल रूप से एवं मशीनों के द्वारा एक अभियान के रूप में कराया जा रहा है। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर 20 मार्च से नाला सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया था, अब तक लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है तथा शेष पर कार्य चल रहा है, 30 अप्रैल तक  सभी बडे़ नालों की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। आयुक्त सुश्री ममगाई ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी बडे़ नालों की एक बार सतह से सम्पूर्ण सफाई किए जाने के पश्चात भी इन नालों पर निरंतर नजर रखें तथा यह देखें कि पुनः कचरे का जमाव न होने पाए, जहॉं कहीं पर भी पुनः कचरे का जमाव होता है, तत्काल उसकी सफाई कराएं ताकि बरसात के दौरान पानी की सुगम निकासी बिना किसी अवरोध के सुनिश्चित की जा सके।  




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular