Thursday, January 9, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : रोजगार दिवस में श्रमिकों के अधिकार बताए गए

                  KORBA : रोजगार दिवस में श्रमिकों के अधिकार बताए गए

                  • ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस

                  कोरबा (BCC NEWS 24): महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में मंगलवार को जागरूकता गतिविधि के रूप में रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा के तहत प्राप्त अधिकारों की जानकारी दी गई। श्री दिनेश कुमार नाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह की 07 तारीख को जागरूकता गतिविधि के रूप में ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस आयोजित किये जाए, जिसके परिपालन में आज ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में ग्रामीणों, पंजीकृत श्रमिकों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त अधिकारों और हकदारियों की जानकारी दी गई।

                  रोजगार दिवस में तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायकों ने ग्रामीणों, श्रमिकों को मनरेगा की वर्तमान में प्रचलित मजदूरी दर 243 रुपए, रोजगार की मांग,श्रमिकों के अधिकार- जॉब कार्ड का अधिकार,वर्ष में 100 दिन के काम की मांग का अधिकार, मजदूरी भुगतान का अधिकार, कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण करने का अधिकार आदि के विषय में जानकारी दे कर जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत रैनपुर खुर्द, पहाड़गांव, सलिहाभाटा, तानाखार, पिपरिया, वनखेता, केंदई, तनेरा, सुखरीखुर्द, वीरतराई, संडेल, चांपा, डोंगरी, धवईपुर, बतारी, कटसिरा, रलिया, देवरी, धनरास, धनगांव, गढउपरोड़ा, दोदरों, सतरेंगा, तिलईडांड ,तिलकेजा, भैंसमा, देवपहरी आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक,सहित ग्रामीण उपस्थित थे।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular