Tuesday, June 24, 2025

KORBA : भारतीय जनता पार्टी बरपाली मंडल की काम काजी बैठक का आयोजन हुआ संम्पन्न

कोरबा (BCC NEWS 24): धनिराम मेमोरीयल पब्लिक स्कूल  बरपाली  में  मंडल का कामकाजी बैठक का आयोजन रखा गया है। इस बैठक  में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं बरपाली मंडल के चुनाव  प्रभारी श्री विकास महतो जी भाजपा जिला उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना जी, जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया जी एवं संतोष देवांगन जी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा जी, बरपाली मण्डल प्रभारी किशन अग्रवाल जी एवं बरपाली मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति मे आज बैठक का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे चुनाव प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक एवं सहसंयोजक, पार्टी पदाधिकारीओं, एवं अन्य सभी उपस्थित कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली गई। जिसने बूथ पर चुनाव को लेकर एवं फाइल संधारण को लेकर विशेष मार्गदर्शन प्रदान की गई।  एवं दस्तावेज संधारण  को पार्टी के दिए समय सीमा के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश एवं आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम मे मण्डल /जिला / प्रदेश के सभी कार्यकर्त्ता बंधु उपस्थित थे रहे। 


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img