Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: एनपीएस-ओपीएस चयन के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन...

                  कोरबा: एनपीएस-ओपीएस चयन के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन…

                  • कार्यशाला में सभी डीडीओ एवं लिपिक रहेे मौजूद

                  कोरबा (BCC NEWS 24): 01 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 के बीच नियुक्त शासकीय सेवकों/नाॅमिनी (मृत्यु के प्रकरणों में) के लिए ओपीएस लागू होने के कारण एनपीएस अथवा ओपीएस में रहने के लिए विकल्प चयन जारी है। अधिकारी-कर्मचारियों को ओपीएस या एनपीएस विकल्प चयन प्राप्त कर डीडीओ द्वारा कार्मिक संपदा में अपलोड/वेरिफिकेशन की कार्यवाही  24 फरवरी तक किया जाना है। कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देशानुसार इस संबंध में सभी आहरण संवितरण अधिकारियों तथा संबंधित लिपिको हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने बाबत् एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिला कोषालय अधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित डीडीओ एवं लिपिकों को ओपीएस और एनपीएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एनपीएस-ओपीएस में पेंशन, ग्रेच्युटी, परिवार पेंशन, अवकाश नगदीकरण, पेंशन सारांशीकरण आदि सेवानिवृत्त लाभों की तुलनात्मक जानकारी प्रदाय करते हुए लाभदायक विकल्प चयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही डेमो के माध्यम से विकल्प चयन कर कार्मिक संपदा में अपलोड, वेरिफिकेशन कर दिखाया गया। शासन के निर्देशानुसार समस्त डीडीओ एवं लिपिकों को निर्धारित तिथि तक उक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular