Thursday, July 31, 2025

KORBA : थैला संकल्प यात्रा की शुरुआत कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

कोरबा (BCC NEWS 24): महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान का प्रारंभ गोद ग्राम भादा में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन तथा रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में रासेयो स्वयंसेवकों ने ग्राम प्रतिनिधियों के साथ हसदेव अमृत वाटिका में अमरूद का पौधा रोपित कर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की तथा वृहद वृक्षारोपण को बढ़ावा देते हुए पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करेंगे को केंद्र में रखते हुए स्वयंसेवकों ने घरों की दीवारों पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने वाले नारों का लेखन  किया तथा ग्रामवासियों को एकत्रित कर दैनंदिन क्रियाकलाप में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए पर्यावरण संरक्षण, जल स्रोतों, सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई तथा प्रकृति की रक्षा करते हुए भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सक्रिय रहने संकल्प दिलाया।  प्लास्टिक का उपयोग कम हो इसके प्रति प्रतिबद्धता प्रगट करते हुए जिला संगठक वाय के तिवारी ने ग्राम भादा के पंच तथा वरिष्ठ नागरिक सत्यनारायण यादव को कपड़े का थैला भेंट कर थैला संकल्प यात्रा की शुरुआत की।

पर्यावरण दिवस पर आयोजित दिवा शिविर में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक कांता प्रसाद यादव, फिरत राम यादव, मनहरण यादव, कन्हैया लाल यादव, राधेश्याम यादव, स्व सहायता समिति की क्लस्टर हेड कुमुदिनी यादव, मितानिन निशा यादव, बिरस यादव, कंचनबाई यादव, रानी यादव आदि की सक्रिय सहभागिता रही। दिवा शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक देवांश कुमार तिवारी, आंचल यादव, किशन यादव, आशीष यादव,  मनीष यादव,  रितिका यादव आदि का सक्रिय योगदान रहा।


                              Hot this week

                              रायपुर : सारंगढ़ में 1 अगस्त को ‘उद्योग बैंकर्स संवाद’

                              ‘वित्तीय सहायता, लोन, बैंकिंग’ टॉपिक पर कार्यशालाबिजनेस को साकार...

                              रायपुर : गांव-गांव लगाए जा रहे आयुर्वेद शिविर 327 मरीजों को मिला अब तक निःशुल्क उपचार

                              रायपुर: आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर...

                              रायपुर : मिला पक्के छत का सुकून

                              प्रधानमंत्री आवास योजना से गणेशी पैकरा के जीवन में...

                              रायपुर : मत्स्य सहकारी समितियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला

                              ससहा, पलारी, रोहांसी, दरचूरा, देवरी मत्स्य समिति के सदस्यों...

                              रायपुर : दिव्यांगजनों का कौशल विकास सारंगढ़, सरिया और सरसीवा में शिविर

                              रायपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कौशल विकास...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img