Thursday, July 31, 2025

KORBA : समय पर मिली खाद-बीज से युवा किसान बृजपाल की खेती हुई आसान

  • अच्छी फसल की आस से उन्नत किस्म की खाद का कर रहे छिड़काव

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के दूरस्थ क्षेत्र  जटगा पंचायत के आश्रित रवागांव के युवा किसान बृजपाल पोर्ते खेती से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके पास ज्यादा जमीन नहीं है, लेकिन मेहनत और उम्मीद से वे हर साल खरीफ मौसम में अच्छी फसल लेने की कोशिश करते हैं। खरीफ सीजन शुरू होते ही बृजपाल अपनी पत्नी के साथ खेतों में मेहनत करने लगते हैं, जिससे फसल अच्छी हो और परिवार आर्थिक रूप से मजबूत बने। पहले की तरह इस बार भी उन्होंने खेती की तैयारी शुरू की,  उन्हें सहकारी समिति जटगा से समय पर उन्नत किस्म के बीज और खाद (यूरिया, डीएपी) मिल गए। इससे खेती का काम सही समय पर शुरू हो गया और आसानी भी हुई। उन्होंने बताया कि खाद बीज लेने में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही हुई, ना ही समितियों के अनावश्यक चक्कर लगाना पड़ा। समिति में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता थी। बृजपाल अपनी पत्नी के साथ मिलकर हर दिन खेत में काम करते हैं। दोनों मिलकर फसल की देखरेख कर रहे हैं। आज बृजपाल अपने खेत मे लगाए धान की फसल में डीएपी और यूरिया का छिड़काव किए है। जिससे फसलों का उत्पादन अच्छा हो।  बृजपाल कहते हैं  खाद-बीज समय पर मिलने से खेती करने में  आसानी हुई है। इस बार फसल अच्छी लग रही है, उम्मीद है कि अच्छा उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि  खेती ही उनकी  कमाई और जीवन का सहारा है। इसलिए वे पूरी मेहनत कर रहे है ताकि इस साल पैदावार अच्छी हो और परिवार की जरूरतें पूरी की जा सकें।


                              Hot this week

                              रायपुर : मिला पक्के छत का सुकून

                              प्रधानमंत्री आवास योजना से गणेशी पैकरा के जीवन में...

                              रायपुर – मुख्यमंत्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी शुभकामनाएँ

                              विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सना,...

                              रायपुर : दिव्यांगजनों का कौशल विकास सारंगढ़, सरिया और सरसीवा में शिविर

                              रायपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कौशल विकास...

                              रायपुऱ : जल जीवन मिशन के 9 ठेकेदार के टेंडर निरस्त

                              कार्यों में लेट-लतीफी को लेकर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img