Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: युवती ने फांसी लगाकर दी जान, कपड़े के फंदे से लटका...

KORBA: युवती ने फांसी लगाकर दी जान, कपड़े के फंदे से लटका मिला शव, गुपचुप का ठेला लगाती थी, सुसाइड नोट बरामद; जांच में जुटी पुलिस

कोरबा के बालको में गुपचुप का ठेला लगाने वाली युवती ने सुसाइड कर लिया

कोरबा: जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। नेहरू नगर में प्रीति चौहान (26) गुपचुप का ठेला लगाती थी। गुरुवार रात वह काम के बाद घर लौटी और सोने चली गई। शुक्रवार सुबह कपड़े के फंदे में लटका शव मिला। घटना बालको थाना क्षेत्र की है।

मृतका की मां चमरा राम चौहान रेशम विभाग में कार्यरत है। सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने छज्जा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। मौके से बरामद सुसाइड नोट छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा गया है।

नोट में लिखा है कि वह अपने माता-पिता और परिवार से बहुत प्यार करती है, लेकिन कुछ तकलीफों के कारण यह कदम उठा रही है।

घर का छज्जा तोड़कर परिजन कमरे में घुसे थे

घर का छज्जा तोड़कर परिजन कमरे में घुसे थे

मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

प्रीति 12वीं पास थी और बालको में गुपचुप (स्नैक्स) का ठेला चलाती थी। घटना वाली रात को वह अपनी दुकान बंद कर सीधे सोने चली गई थी। परिवार को लगा कि वह थकी हुई है।

बालको पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular