
कोरबा: जिले में एक सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत हो गई। गुरुवार (29 अक्टूबर) की रात मानिकपुर फाटक के पास सड़क किनारे शव मिला। जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
रेलवे स्टेशन मानिकपुर के सामने मुख्य मार्ग साइडिंग रोड पर यह घटना हुई। मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है, जिसका रंग गोरा है। उसके दाहिने कान में बाली और हाथ की उंगली में अंगूठी मिली है। आशंका है कि अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।

भारी वाहन की टक्कर से मौत की आशंका
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक की मौत किसी भारी वाहन की टक्कर से हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक कौन है और वह कहां का रहने वाला है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
मानिकपुर चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, शव को जिला मेडिकल कॉलेज के शव कक्ष में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

(Bureau Chief, Korba)




