Tuesday, November 4, 2025

              कोरबा की बेटी विशिष्टा श्रीवास्तव ने जयपुर में रचा इतिहास

              कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा की 9 वर्षीय प्रतिभाशाली कथक नृत्यांगना विशिष्टा श्रीवास्तव ने जयपुर (राजस्थान) में आयोजित 25 se 28 October 2025 “Nritya Aarambh – All India 19th Cultural National Dance Contest and Festival” में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान तथा “Best Performance of the Session” का सम्मान प्राप्त किया। कोरबा की बेटी विशिष्टा ने जयपुर में रचा इतिहास, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। विशिष्टा श्रीवास्तव, नृत्यशक्ति कला केंद्र की छात्रा हैं। वह माता श्रीमती रितिका श्रीवास्तव और पिता श्री विजय श्रीवास्तव की सुपुत्री हैं। मात्र नौ वर्ष की उम्र में विशिष्टा ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की।

              उनकी माँ श्रीमती रितिका श्रीवास्तव निरंतर अपनी बेटी के साथ खड़ी रहती हैं और उसकी सफलता के पीछे उनका महत्वपूर्ण योगदान है। विशिष्टा की गुरु प्रीति चंद्रा (स्वर्ण पदक प्राप्त, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़) ने अपनी शिष्या की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा विशिष्टा जैसी नन्हीं किंतु समर्पित छात्रा मेरे लिए गर्व का विषय है। उसकी लगन और नृत्य के प्रति समर्पण निश्चित रूप से उसे भविष्य में और ऊँचाइयाँ दिलाएगा। मैं उसे इस दिशा में और निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत हूँ।” विशिष्टा की मेहनत, अनुशासन और कथक के प्रति गहरी लगन ने यह सिद्ध कर दिया है कि उम्र नहीं, समर्पण ही सफलता की कुंजी है। उनकी इस उपलब्धि ने कोरबा ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ को गर्वान्वित किया है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य

                              5 नवम्बर को नवा रायपुर में रजत जयंती महोत्सव...

                              Related Articles

                              Popular Categories