- जीतने वाले खिलाड़ियों को मिला प्रमाण-पत्र
कोरिया: छत्तीसगढ़ी खेल परम्परा को आगे बढ़ाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विगत वर्षों से छत्तीसगढिया ओलम्पिक का आयोजन पूरे प्रदेश में कराने की घोषणा की थी। इसी तारतम्य में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में भी 16 प्रकार की छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का छह दिवसीय आयोजन 18 से 23 अगस्त तक किया गया था। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन विकासखण्ड बैकुंठपुर ग्राम पंचायत खरवत के स्कूल मैदान में किया गया, जिसका समापन श्री वेदांती तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष की मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता खरवत ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती आनंदि कुमारी सोनपाकर ने की, जीतने वाले खिलाड़ियों व टीम को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। अब ये खिलाड़ी जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में भाग ले सकेंगे।
इस अवसर पर बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत, जिला खेल अधिकारी श्री मुन्ना राम भगत, ब्लॉक नोडल अधिकारी श्री सादिर खान, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया ओलिम्पिक खेल में भाग लिए खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।