Sunday, April 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़LAHORE NEWS : पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज टीपू की हत्या,...

LAHORE NEWS : पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज टीपू की हत्या, शादी समारोह में गोली मारी गई

LAHORE: पाकिस्तान के लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज टीपू की हत्या कर दी गई। एक शादी समारोह में उसे गोली मारी गई। इस दौरान हमलावर भी मारा गया। अमीर बलाज टीपू माल परिवहन नेटवर्क का मालिक था।

पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, अमीर का लाहौर के साथ-साथ पूरे पाकिस्तान में भी रुतबा था। उसके पिता आरिफ अमीर और दादा बिल्ला ट्रकानवाला भी गैंगस्टर थे। 2010 में उसके पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सोशल मीडिया पर अमीर बलाज टीपू की यह तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ दिख रहा है।

सोशल मीडिया पर अमीर बलाज टीपू की यह तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ दिख रहा है।

हमलावर मारा गया
‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अज्ञात हमलावर ने 18 फरवरी को लाहौर के चुंग इलाके में शादी समारोह के दौरान बालाज टीपू को गोली मार दी थी। दो अन्य मेहमानों को भी गोली लगी। वे गंभीर रूप से घायल हुए।

अमीर बलाज का रुतबा इतना था कि उसके इर्द गिर्द हमेशा बंदूकधारी गार्ड रहते थे। ये बॉडीगार्ड शादी समारोह में भी थे। हमलावर के गोली चलाने के बाद इन गार्ड ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें हमलावर मारा गया।

सोशल मीडिया पर शादी समारोह में मौजूद अमीर बलाज की यह तस्वीर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर शादी समारोह में मौजूद अमीर बलाज की यह तस्वीर वायरल हो रही है।

अस्पताल में हुई अंडरवर्ल्ड डॉन की मौत
पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमीर बालाज टीपू को घायल स्थिति में जिन्ना अस्पताल भर्ती कराया गया था। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद बालाज की मौत हो गई। इनके बाद उसके समर्थक अस्पताल में जमा हो गए।

लाहौर में हुई घटना के बाद पाकिस्तान पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस की पहली कोशिश है हमले के पीछे के मकसद का पता लगाया जाए, फिर हमलावर की पहचान की जाए। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular