RAIPUR: रायपुर में देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। बाइक में 3 युवक सवार होकर रविवार को घूमने निकल थे। इस बीच अनियंत्रित होकर बाइक खड़े ट्रक में घुस गई। घटना के बाद तीनों युवक ट्रक के नीच फंस गए थे। मठपुरैना निवासी अमित साहू और उसके दोस्त की मौत हुई है। बीच में बैठे युवक को चोट नहीं आई है।
हादसा रायपुर के बोरियाखुर्द तालाब के पास पेट्रोल पंप के ठीक सामने रात 10 से 11 बजे के बीच हुआ था। राहगीर भी घटना की जगह पर जमा हो गए थे। इसके बाद ट्रक के नीचे से युवकों को बाहर निकाला गया।
इस बाइक पर थे युवक।
घर वालों को लगा कोई मजाक कर रहा
लोगों ने युवकों के पास गिरे उनके मोबाइल फोन को चेक किया। एक फोन से इनके परिजनों से संपर्क करके हादसे की जानकारी दी। कॉल रिसीव करने वाले ने रॉन्ग नंबर कहकर पहले फोन काट दिया। बार-बार कॉल करने पर परिजन गंभीर हुए। हादसे में मारे गए एक युवक अमित साहू का मकान मालिक मौके पर पहुंचा, उसने बताया कि ये सभी मठपुरैना इलाके के रहने वाले थे।
ट्रक के नीेचे से निकाली गई बाइक।
देर से आई एम्बुलेंस
राहगीर और पुलिस एम्बुलेंस को लगातार कॉल करते रहे। 20 मिनट से अधिक समय बीतने के बाद एम्बुलेंस आई। टिकरापारा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर युवकों की बाइक को थाने ले गई है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
सड़क किनारे खड़े ट्रक की वजह से हादसा।
पिछले साल 500 से अधिक मौतें
साल 2021 में 1763 दुर्घटनाओं में 472 लोगों की मौत हुई थी 1311 लोग घायल हो गए थे । साल 2022 में 1867 दुर्घटनाओं में 562 लोगों की जान गई है और 1280 लोग घायल हुए हैं। रायपुर शहर के लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में 2021 का रिकॉर्ड तोड़ दिया । साल 2021 में 67 हजार 63 मामलों में पुलिस ने 2 करोड़ 91 लाख 86 हजार 800 का फाइन वसूला था। जबकि 2022 में 84 हजार 555 मामलों में 4 करोड़ 53 लाख 19000 का फाइन वसूला गया ।
