छत्तीसगढ़: एक महिला ने अपने तीन माह के दुधमुंहे बेटे को छोड़ फंदे से झूल कर अपनी इहलीला समाप्त ली। घटना देवरी थाना क्षेत्र के परसाटांड पंचायत के बजगुन्दा मिस्त्री टोला की है। बताया जाता है कि बजगुंदा मिस्त्री टोला निवासी शिवदानी राणा की पत्नी रेणु देवी 25 वर्ष रविवार दोपहर खाना खाने के बाद अपने तीन माह के बच्चे को लेकर कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद बेड रूम बच्चे की रोने की आवाज आई तो घर के अन्य सदस्याें ने दरवाजा खटखटाया। पर काेई जवाब नहीं मिला ताे परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर गए ताे देखा कि रेणु गमछा के सहारे फंदे में लटकी हुई थी।
सूचना पा कर देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतार कर कफजे में कर लिया। मृतका के पति शिवदानी राणा ने बताया कि रविवार को अपनी साली संगीता कुमारी का रिश्ता तय करने तिलैया जाने वाले थे तो पत्नी भी अपने मायके जाने का जिद करने लगी। बच्चा छोटा रहने के कारण उसको साथ ले जाने से इंकार कर दिया। इस कारण गुस्से में फांसी लगाई है।। इस बाबत देवरी थाना के प्रभारी थानेदार संगम पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया गया है।
