Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के बताये...

BCC News 24: CG न्यूज़- शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के बताये मार्ग पर हम चलें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • ब्रह्मलीन जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजली

रायपुर: ब्रह्मलीन जगतगुरू शंकराचार्य द्वि पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को श्रद्धांजली अर्पित करने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुये। श्रद्धांजलि सभा में ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी को नमन करते हुये स्वस्ति वाचन एवं शांति पाठ किया गया। सभा में मुख्यमंत्री समेत विभिन्न नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी का विराट व्यक्तित्व था, उनके वचन हम सबके लिये अमृत समान हैं। उनके युग में हम सब पैदा हुये ये हम सभी का सौभाग्य है । उनके बताये मार्ग पर हम सभी चलें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 महाराज को
भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजली
मुख्यमंत्री श्री

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुरानी स्मृतियों को याद करते हुये कहा कि जब भी महारज जी छत्तीसगढ़ आते थे उनके दर्शन का पुण्य लाभ जरूर लेता था। उन्होंने अपना पूरा जीवन, धर्म और समाज के लिये समर्पित कर दिया था। शंकराचार्य जी बाल्यकाल से ही मेधावी थे और उन्हें सभी धर्म ग्रंथ कंठस्थ थे। उन्होंने आजादी के आंदोलन में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया , अंग्रेजो से लड़ाई भी लड़ी। मैं सौभाग्यशाली हूं कि जब मैं राजस्व मंत्री था तब मेरे हस्ताक्षर से छत्तीसगढ़ में उनके आश्रम के लिये जमीन आवंटित हुई, फिर हमारी सरकार आने पर आश्रम के लिये निशुल्क जमीन का पट्टा सौंपा। श्रद्धांजलि सभा में मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री श्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular