Tuesday, December 30, 2025

              केरल में कोच्चि तट पर लाइबेरिया का कार्गो शिप डूबा, नेवी और कोस्टगार्ड ने सभी 24 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया

              कोच्चि: केरल में कोच्चि तट पर लाइबेरिया का कार्गो शिप MSC एल्सा 3 डूब गया। इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और नेवी ने सभी 24 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया। शिप पर लदे 640 कंटेनर्स में कैल्शियम कार्बाइड, डीजल, फर्नेस ऑयल समेत कुछ खतरनाक केमिकल्स भरे थे।

              शिप 23 मई को केरल के ही विझिनजाम पोर्ट से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। 24 मई को दोपहर करीब 1:25 बजे कोच्चि तट से 38 समुद्री मील की दूरी पर करीब 26 डिग्री तक झुकने की खबर दी गई। इमरजेंसी की सूचना मिलते ही कोच्चि में ICG के मरीन रेस्क्यू सब सेंटर (MRSC) ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

              देर शाम तक रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया और फिलीपींस के 24 क्रू मेंबर्स में से 21 को बचा लिया गया। बाकी तीन सीनियर क्रू मेंबर शिप को डूबने से बचाने की कोशिश के लिए शिप पर ही रहे।

              हालांकि, शिप का झुकाव बढ़ता रहा और आज वह डूब गया। नेवी शिप INS सुजाता ने बाकी तीन क्रू मेंबर्स को भी बचा लिया। शिप के एक तरफ झुकने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

              शिप डूबने और रेस्क्यू की 3 तस्वीरें…

              कोस्टगार्ड ने 24 मई की देर शाम तक 21 क्रू मेंबर्स को बचा लिया।

              कोस्टगार्ड ने 24 मई की देर शाम तक 21 क्रू मेंबर्स को बचा लिया।

              आज सुबह बाकी 3 सीनियर क्रू मेंबर का भी रेस्क्यू कर लिया गया। शिप के 24 क्रू मेंबर्स में 20 फिलिपींस, 2 यूक्रेन और रूस-जॉर्जिया का 1-1 नागरिक था।

              आज सुबह बाकी 3 सीनियर क्रू मेंबर का भी रेस्क्यू कर लिया गया। शिप के 24 क्रू मेंबर्स में 20 फिलिपींस, 2 यूक्रेन और रूस-जॉर्जिया का 1-1 नागरिक था।

              ICG ने पॉल्यूशन रिस्पॉन्स की तैयारी शुरू की

              केरल तट पर संवेदनशील समुद्री इकोसिस्टम को देखते हुए ICG ने पॉल्यूशन रिस्पॉन्स की तैयारी शुरू कर दी है। ऑयल लीकेज का पता लगाने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस विमान हवाई निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक तेल रिसाव की सूचना नहीं है।


                              Hot this week

                              रायपुर : रेत और मुरुम का अवैध परिवहन करते तीन हाईवा जब्त

                              रायपुर: अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से आसान हुई धान खरीदी, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

                              सीमांत किसान ज्ञानेश्वर वैष्णव ने पारदर्शी व्यवस्था की सराहना...

                              रायपुर : संवेदनशील शासन की पहल से संवरता भविष्य

                              विशेष स्कूल से सामान्य स्कूल तक गणेश कश्यप की...

                              Related Articles

                              Popular Categories