Thursday, September 18, 2025

केरल में कोच्चि तट पर लाइबेरिया का कार्गो शिप डूबा, नेवी और कोस्टगार्ड ने सभी 24 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया

कोच्चि: केरल में कोच्चि तट पर लाइबेरिया का कार्गो शिप MSC एल्सा 3 डूब गया। इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और नेवी ने सभी 24 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया। शिप पर लदे 640 कंटेनर्स में कैल्शियम कार्बाइड, डीजल, फर्नेस ऑयल समेत कुछ खतरनाक केमिकल्स भरे थे।

शिप 23 मई को केरल के ही विझिनजाम पोर्ट से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। 24 मई को दोपहर करीब 1:25 बजे कोच्चि तट से 38 समुद्री मील की दूरी पर करीब 26 डिग्री तक झुकने की खबर दी गई। इमरजेंसी की सूचना मिलते ही कोच्चि में ICG के मरीन रेस्क्यू सब सेंटर (MRSC) ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

देर शाम तक रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया और फिलीपींस के 24 क्रू मेंबर्स में से 21 को बचा लिया गया। बाकी तीन सीनियर क्रू मेंबर शिप को डूबने से बचाने की कोशिश के लिए शिप पर ही रहे।

हालांकि, शिप का झुकाव बढ़ता रहा और आज वह डूब गया। नेवी शिप INS सुजाता ने बाकी तीन क्रू मेंबर्स को भी बचा लिया। शिप के एक तरफ झुकने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

शिप डूबने और रेस्क्यू की 3 तस्वीरें…

कोस्टगार्ड ने 24 मई की देर शाम तक 21 क्रू मेंबर्स को बचा लिया।

कोस्टगार्ड ने 24 मई की देर शाम तक 21 क्रू मेंबर्स को बचा लिया।

आज सुबह बाकी 3 सीनियर क्रू मेंबर का भी रेस्क्यू कर लिया गया। शिप के 24 क्रू मेंबर्स में 20 फिलिपींस, 2 यूक्रेन और रूस-जॉर्जिया का 1-1 नागरिक था।

आज सुबह बाकी 3 सीनियर क्रू मेंबर का भी रेस्क्यू कर लिया गया। शिप के 24 क्रू मेंबर्स में 20 फिलिपींस, 2 यूक्रेन और रूस-जॉर्जिया का 1-1 नागरिक था।

ICG ने पॉल्यूशन रिस्पॉन्स की तैयारी शुरू की

केरल तट पर संवेदनशील समुद्री इकोसिस्टम को देखते हुए ICG ने पॉल्यूशन रिस्पॉन्स की तैयारी शुरू कर दी है। ऑयल लीकेज का पता लगाने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस विमान हवाई निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक तेल रिसाव की सूचना नहीं है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories