Tuesday, October 7, 2025

Lok Sabha Chunav Election Result 2024: 542 लोकसभा सीटों की काउंटिंग शुरू, पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे, रुझानों में NDA 231, I.N.D.I.A.139 सीटों पर आगे, राहुल गांधी दोनों सीटों पर आगे; अखिलेश को भी बढ़त

नई दिल्ली: लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं। इसके बाद EVM खोली जाएगी। अगले दो घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है। शुरुआती रुझान में NDA 231, I.N.D.I.A.139 सीटों पर आगे चल रहा है। मंदिरों से लेकर पार्टी ऑफिस में हवन-पूजन किए जा रहे हैं। लड्‌डू तो कहीं पूड़ी-सब्जी से लेकर छोले-भटूरे तक की तैयारी हो रही है। भाजपा कार्यालय में पूड़ी और बूंदी बनाई जा रही है।

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं। 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई। 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा। 1952 में यह 4 महीने चला था। इससे पहले अमूमन यह 30 से 40 दिनों में खत्म हो जाता था। 1 जून को आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ पक्का मकान का सपना

                                    रायपुर (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने...

                                    रायपुर : महतारी वंदन योजना से महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

                                    श्रीमती शामपति ने योजना की राशि से शुरू किया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories