Wednesday, October 22, 2025

मध्य प्रदेश: उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी और संत भिड़े, गर्भगृह में गालीगलौज-हाथापाई तक हुई; दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी

मध्य प्रदेश: उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह गर्भगृह में संत और मंदिर के पुजारी भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में गालीगलौज, धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मंदिर प्रशासक को शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8 बजे ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ, गोरखपुर के महंत शंकर नाथ जी के साथ गर्भगृह में दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान गर्भगृह में मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने दोनों संतों की वेशभूषा पर आपत्ति जताई। इस पर बहस शुरू हुई जो विवाद में बदल गई।

संत और पुजारी के विवाद की तस्वीरें…

महाकाल के अभिषेक के दौरान संत और पुजारी में विवाद शुरू हुआ।

महाकाल के अभिषेक के दौरान संत और पुजारी में विवाद शुरू हुआ।

नंदीहॉल में पुजारी और संतों को एक-दूसरे से अलग किया गया।

नंदीहॉल में पुजारी और संतों को एक-दूसरे से अलग किया गया।

विवाद के बाद संत नंदीहॉल से बाहर की तरफ चले गए।

विवाद के बाद संत नंदीहॉल से बाहर की तरफ चले गए।

गर्भगृह में धक्का-मुक्की, पुजारी गिरे

धक्का-मुक्की में पुजारी महेश शर्मा नीचे गिर गए। यह विवाद गर्भगृह से निकलकर नंदी हॉल तक पहुंच गया, जहां सुरक्षा कर्मियों ने बीचबचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद महंत महावीर नाथ मंदिर परिसर से चले गए।

पुजारी बोले- हमने नियम बताए थे

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि सुबह महावीरनाथ ने चोंगा पहनकर और सिर पर फेटा बांधकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। हमने उन्हें मंदिर के नियम बताए तो उन्होंने अभद्र भाषा बोलते हुए गर्भगृह में गालियां दीं। मना करने पर मुझे धक्का दिया। बाहर आकर भी उन्होंने गालियां दीं। मारपीट की कोशिश की और देख लेने की धमकी तक दी। मंदिर के नियमों को ताक में रखकर लगातार चिल्लाते रहे। हमने महाकाल मंदिर प्रशासक को शिकायत दर्ज कराई है।

महावीर का आरोप- पुजारी ने की अभद्रता

ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महावीर नाथ ने बताया कि सुबह महाकाल मंदिर में प्रवेश के दौरान पुजारी महेश ने गर्भगृह में विवाद किया। उन्होंने मेरे साथ आए शंकर नाथ जी के साथ अभद्रता भी की। हमने समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और विवाद करने लगे। फिलहाल हमने साधु-संतों के साथ मंदिर प्रशासक को एक ज्ञापन दिया है।

दोनों पक्षों ने की शिकायत

घटना के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने साधु-संतों की शिकायत मंदिर प्रशासक को की। इस दौरान मंदिर के पुजारी, पुरोहित और बटुक भी इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने महावीर नाथ के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

महावीर नाथ ने अन्य संतों के साथ मिलकर स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर दास से भेंट की। इसको लेकर एक बैठक उनके निवास पर की गई। यहां पर करीब 50 से अधिक साधु, संत एकत्रित होकर महाकाल मंदिर के प्रशासक से मिले और उन्होंने महेश पुजारी के खिलाफ अभद्रता करने की शिकायत दर्ज कराई।

मंदिर प्रशासन बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि गर्भगृह जैसी पवित्र जगह पर इस तरह का विवाद बेहद गंभीर मामला है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories