महाराष्ट्र: ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में शुक्रवार शाम 6.42 बजे कार चला रहे शख्स को हार्टअटैक आ गया। इसके बाद अनकंट्रोल कार सामने से आ रहे वाहनों से जा टकराई और पलट गई। शहर के फ्लाईओवर पर हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं।
पूरी घटना फ्लाईओवर के पास मौजूद इमारत पर लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई है। इसमें नजर आ रहा है कि फ्लाईओवर पर बहुत क्राउड है। दोनों और से वाहनों की आवाजाही जारी है। तभी 6 बजकर 42 मिनट पर तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे दो टू-व्हीलर समेत 4 से 5 बाइकों से टकराती है और पलट जाती है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कार जब बाइकों से टकराती है तब टक्कर के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति हवा में कई फीट उछलता है और फ्लाईओवर से दूसरी तरफ नीचे जाकर गिरता है। सड़क से भी लोग गुजर रहे होते हैं, लेकिन गनीमत रही कि सड़क पर खड़े लोगों को चोट नहीं आई।
हादसे के बाद फ्लाईओवर और सड़क दोनों पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। 3 घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की 4 तस्वीरें…

फ्लाईओवर पर बेकाबू कार सामने से आ रहे वाहनों को टक्कर मारती है और फिर पलट जाती है।

कार की टक्कर से बाइक सवार एक शख्स हवा में कई फीट उछलने के बाद ब्रिज से नीचे जा गिरा।

कार ने 4-5 वाहनों को टक्कर मारा। ज्यादातर टू-व्हीलर हैं। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है।

ब्रिज से नीचे गिरे शख्स को देखने पहुंचे लोग। कुल 3 लोग इस घटना में घायल हुए हैं। लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
कार ड्राइवर को हार्टअटैक आया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आया था। इस कारण कार का बैलेंस बिगड़ गया और हादसा हुआ। ड्राइवर की भी इस घटना में मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज किया गया है। घटना के कारण का पता लगा रहे हैं।

(Bureau Chief, Korba)




