Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़महासमुंद: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर मतदान करने...

महासमुंद: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर मतदान करने को किया प्रेरित…

महासमुंद: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के मार्गदर्शन तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान 02 अगस्त से 04 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वीप कार्यक्रम के तहत विकासखंड बागबाहरा के ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला में स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को सभी निर्वाचन में मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों ने रोचक स्लोगन के ज़रिए मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र लोगों का नाम जुड़वाने नारे के माध्यम से कहा गया। साथ ही सभी बच्चों को अपने-अपने घरों में सभी 18 वर्ष आयु पूर्ण हो चुके युवक-युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। मतदाता जागरुकता रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमती बद्रिका ध्रुव स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा संकुल बैठक में उपस्थित प्राचार्य, प्रधान पाठक, समन्वयक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवा कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular