Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाMajor action of Mineral Department in Bilaspur : खनिज विभाग की ताबड़तोड़...

              Major action of Mineral Department in Bilaspur : खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, NGT के नियमों का पालन नहीं करने पर SECL की 27 ट्रकें जब्त; 18 क्रशर भी सील

              Bilaspur: बिलासपुर में क्रशर खदानों में अवैध ब्लास्टिंग से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने पहली बार सख्ती दिखाई है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज विभाग ने पिछले तीन दिनों के भीतर 18 क्रशर खदानों को सील किया है। वहीं, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेशा का पालन नहीं करने पर SECL और निजी कंपनियों के 27 ट्रकों को जब्त किया है। इसके साथ ही अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले 7 वाहनों को भी जब्त किया है।

              मस्तूरी ब्लॉक के कोसमडीह, मोहतरा व आसपास के गांव में अवैध रूप से क्रशर खदानें संचालित हैं, जहां नियमों को ताक में रखकर ब्लास्टिंग की जा रही है। जिसके कारण स्कूल भवन सहित लोगों के मकानों में दरारें आ गई है। इसके कारण आसपास के 50 से अधिक गांव के लोग दहशत में दिन गुजार रहे हैं। पांच दिन पहले कोसमडीह में ब्लास्टिंग से स्कूल का छज्जा गिर गया, जिससे दो छात्राएं घायल हो गई, जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने क्रशर खदानों की जांच कर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

              मस्तूरी क्षेत्र में नियमों को दरकिनार कर ब्लास्टिंग करने वाले क्रशर को किया सील।

              मस्तूरी क्षेत्र में नियमों को दरकिनार कर ब्लास्टिंग करने वाले क्रशर को किया सील।

              तीन में 18 क्रशर खदानें सील
              इसके बाद से राजस्व और खनिज विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। इस दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जांच अभियान चलाकर खदानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को भी टीम की कार्रवाई जारी रही। खनिज विभाग के अफसरों ने तखतपुर की चूना पत्थर खदानों की जांच की, जिसमें पाई गई अनियमितताओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए छह क्रशर को सील किया गया है। जिन क्रशर खदानों पर कार्रवाई की गई है, उनमें तखतपुर क्षेत्र के ग्राम दर्री, घोरामार व बेलसरा में छह निम्न श्रेणी चूना पत्थर खदान में स्थापित क्रशरों के संचालकों शत्रुघन चंद्राकर, सुनील कुमार अग्रवाल, विष्णु प्रसाद अग्रवाल, मेसर्स लैण्डमार्क इंजीनियरिंग, पुष्पा दुबे एवं रामकुमार खुसरो द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सील किया गया है।

              अवैध खनिज परिवहन व एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करने वाले ट्रकों की बनाई जब्ती।

              अवैध खनिज परिवहन व एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करने वाले ट्रकों की बनाई जब्ती।

              मस्तूरी क्षेत्र की 12 क्रशर पर कार्रवाई
              इससे पहले शुक्रवार व शनिवार को मस्तूरी क्षेत्र के मोहतरा और जयरामनगर में 7 निम्न श्रेणी चूनापत्थर खदान में स्थापित क्रशरों के संचालक दौलत राम विधानी, कौशल सिंह, संजय अग्रवाल, अरूण जायसवाल, सुरईया बानो, सांई स्टोन क्रशर प्रो. कपिल खनुजा और जय नहरिया बाबा क्रशर प्रो. दीपक अग्रवाल की क्रशर सील किया गया है। इसके साथ ही कोसमडीह के संजय पवार की मेसर्स जीएस मिनरल्स, दौलतराम विधानी, संजय छापरिया की मेसर्स बिलासादाई मिनरल्स और प्रकाश चनानी की मेसर्स कन्हैया मिनरल्स को सील कर दिया गया है।

              पर्यावरण शर्तों का पालन नहीं करने पर सात को थमाया नोटिस
              बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम धौराभांटा एवं हरदी में स्वीकृत चार कोयला के अस्थायी भंडारण अनुज्ञप्तिधारी गंगा ट्रेडर्स, सत्यभामा ट्रेडर्स, लक्ष्मी एजेंसी एवं हनुमान कोल ट्रेडर्स एवं तीन डोलोमाइट अस्थायी भंडारण अनुज्ञप्तिधारी शाह स्टोन सप्लायर पार्टनर गिरिश कुमार शाह, शाह स्टोन स्प्लायर प्रो. हरीश कुमार शाह एवं सिंह स्टोन माइंस प्रो. रघुराज सिंह के द्वारा पर्यावरण शर्तों का पालन नहीं करने तथा भू-राजस्व जमा नहीं करने के कारण पर्यावरण एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई कर नोटिस थमाया गया।

              खनिज माफियाओं पर शिकंजा कसने जिला प्रशासन ने तेज की कार्रवाई।

              खनिज माफियाओं पर शिकंजा कसने जिला प्रशासन ने तेज की कार्रवाई।

              बिना रायल्टी परिवहन पर छह मामले दर्ज किए गए
              खनिज विभाग की टीम ने जिले के दर्री, काठाकोनी एवं सकरी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसमें निम्न श्रेणी चूना पत्थर के दो ट्रैक्टरों, खनिज रेत के एक ट्रैक्टर, दो हाइवा तथा मुरुम परिवहन करते एक हाइवा जब्त कर थाना सकरी व जूनापारा चौकी में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जांच में सभी वाहनों में बिना विधि सम्मत अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने के कारण अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।

              घाट से अवैध तरीके से रेत उठाते सात वाहन जब्त
              खनिज विभाग की ओर से अवैध खनिज व रेत घाटों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोटा एसडीएम पीयूष तिवारी द्वारा बीती रात छापामार कार्रवाई कर सोढ़ा–पहन्दा रेत घाट पर रेत भरते हुए सात वाहन पकड़े गए। मौके पर ही दो जेसीबी, तीन हाइवा और दो ट्रैक्टर शामिल हैं। इससे पूर्व पहन्दा रेत घाट में लगभग 20 ट्रैक्टर अवैध रेत भंडारण और दो ट्रैक्टर को भी जब्त किया जा चुका है।

              रेत के अवैध भंडारण, उत्खनन और परिवहन पर भी खनिज विभाग ने की कार्रवाई।

              रेत के अवैध भंडारण, उत्खनन और परिवहन पर भी खनिज विभाग ने की कार्रवाई।

              एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करने पर 27 ट्रकें जब्त
              खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर गठित जिला स्तरीय टीम ने अवकाश के दिन भी अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने रायपुर रोड पर भोजपुरी टोल प्लाजा और रतनपुर मार्ग पर वाहनों की जांच की। आधी रात तक टीम ने तकरीबन 85 वाहनों को रोककर पड़ताल की। इनमें 29 ट्रक बिना ढके खुले में कोयला और क्लिंकर परिवहन करते पाए गए। इसमें 27 वाहन एसईसीएल कोरबा एवं एक- एक वाहन ग्लोबल मिनरल्स अमसेना व श्री सीमेंट खपराडीह सिमगा के हैं। प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम की प्रविधानों का खुला उल्लंघन है। पकड़े गए वाहनों को हिर्री और चकरभाठा थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़े किया गया है। कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त जांच टीम की कार्रवाई सतत जारी रहेगी। टीम में पर्यावरण मंडल, खनिकर्म, आरटीओ, पुलिस, निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular