Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और मनरेगा के काम किया...

CG: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और मनरेगा के काम किया मुआयना…

  • ड्यूटी से गैरहाजिर दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
  • ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभ की जानकारी ली

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने आज केल्हारी तहसील के कई गांवों का आकस्मिक दौरा कर, स्कूल, आँगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा अंतर्गत करवाए जा रहे तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री ध्रुव ने प्राथमिक शाला पहाड़ हंसवाही, घोडबंधा, डुगला का निरीक्षण किया गया। पहाड़ हंसवाही, घोडबंधा के निरीक्षण के दौरान दोनों स्कूलों में एक-एक शिक्षकों की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई और शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। माध्यमिक शाला घोडबंधा में एक मात्र शिक्षक की पदस्थापना को देखते हुए वहां एक अतिरिक्त शिक्षक पदस्थ किए जाने के भी निर्देश दिए। घोडबंधा स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने बताया कि वर्ष 2018 से यहाँ पदस्थ एक अन्य शिक्षक का अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया है, तब से लेकर आज तक वहां किसी और शिक्षक की पदस्थ नहीं की गई है। घोड़बंधा माध्यमिक शाला भवन जर्जर होने के कारण यहां कक्षा 06 से 08 तक की कक्षाएं अतिरिक्त भवन में लगाईं जा रही हैं। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारी से शाला भवन की स्ट्रैंथ का मूल्यांकन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन यदि मरम्मत योग्य है तो इसका प्रस्ताव स्वीकृति केे लिए तत्काल भिजवाए, अन्यथा डिसमेंटल कर नवीन भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाए।

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

कलेक्टर ने इसके पश्चात आंगनवाडी केंद्र घोड़बंधा का निरीक्षण किया और कुपोषित-अति गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि इस केंद्र में कुपोषित बच्चे नहीं हैं। कलेक्टर ने आंगनवाडी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केन्द्र की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर इसके पश्चात ग्राम पंचायत पहाड़ हंसवाही के आश्रित ग्राम घोड़बंधा पहुंचे। वहां उन्होंने 12 लाख रूपये की लागत से मनरेगा अंतर्गत बनाए जा रहे नवीन तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। तालाब निर्माण कार्य में 80 मनरेगा श्रमिक कार्य पर लगे थे, कलेक्टर ने मनरेगा कार्य में लगे मजदूरों से बात की और मजदूरी भुगतान के बारे में जानकारी ली। श्रमिकों ने बताया गया कि हल्की मिटटी की परत हट जाने से नीचे कड़ी मिटटी, पत्थर निकलने से खुदाई कार्य में कठिनाई आ रही है, इस पर कलेक्टर नें गैंती उठाकर स्वयं खुदाई कर खुदाई कार्य में आ रही कठिनाई को परखा। कलेक्टर ने खुदाई के दौरान पत्थर आने की स्थिति की उसे गैंती के माध्यम से निकालने तरीका भी बताया। कलेक्टर ने मौजूद श्रमिक सुमित्रा बाई, पार्वती, इन्दरमनिया, शान्ति बाई, सुखमन बाई, इतवरिया बाई, ललिता, हरिप्रसाद सिंह, रावेन्द्र से शासकीय योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभ/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उपस्थित सभी महिलाओं ने बताया कि उचित मूल्य दुकान से सही समय पर प्रति माह राशन मिलता है। हैण्ड पम्प का पानी आयरन युक्त होने के कारण उन्हें दूर से पानी लाना पड़ता है, इस पर कलेक्टर द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को ग्रामीणों की समस्या के तत्काल निदान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम शिवगढ़ में वन विभाग द्वारा 10 हेक्टेयर क्षेत्र में किए गए वृक्षारोपण का का भी मुआयना किया। वृक्षारोपण में सागौन के 2000, शीशू के 2000, कहुआ (अर्जुन) के 3000, जामुन के 1000, खम्हार के 500, आंवला के 500, करंज के 2000 पौधे रोपित किये गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular