Thursday, October 9, 2025

नाबालिग से शादी, पुलिस ने किया रेस्क्यू… बहला-फुसलाकर शादी के बाद करता रहा यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

सक्ती: जिले में नाबालिग से मंदिर में शादी कर उसका यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबोदर मांझी (22 वर्ष) के घर से नाबालिग को सकुशल रिहा करा लिया गया है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सक्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी को कोई अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि लड़की को आखिरी बार कोरबा जिले के टेंगनमार निवासी लंबोदर मांझी के साथ जाते हुए देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और नाबालिग को रेस्क्यू कर लिया।

आरोपी लंबोदर मांझी कोरबा जिले का रहने वाला है।

आरोपी लंबोदर मांझी कोरबा जिले का रहने वाला है।

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया था। वो उसे बहला-फुसलाकर कोरबा ले गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कोरबा जिले के सर्वमंगला मंदिर में उसके साथ शादी की और उसका कई बार रेप किया। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़ित नाबालिग को माता-पिता को सौंप दिया गया है। उसकी मेडिकल जांच कराई गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : डॉ. एस. के. वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

                                    रायपुर: कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेली को बागवानी के क्षेत्र...

                                    रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7.20 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बालोद जिले...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1196.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब तक 1196.2 मि.मी. औसत वर्षा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories