Tuesday, July 1, 2025

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भड़के मौलाना रजवी, कहा- रमजान में रोजा नहीं रखा, जो गुनाह है, शरीयत की नजर में वह मुजरिम हैं

बरेली: UP के बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से नाराजगी जताई। उनका कहना है कि शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखा, जो गुनाह है। शरीयत की नजर में वह मुजरिम हैं। इनको हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए था।

दरअसल, मंगलवार को शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने गुरुवार को वीडियो जारी किया।

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा- शमी को धार्मिक जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए।

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा- शमी को धार्मिक जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए।

शमी शरीयत के नियमों का पालन करें

शहाबुद्दीन रजवी ने कहा-

शरीयत के नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह इस्लामिक कानून के अनुसार गुनहगार माना जाता है। क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए। मैं हिदायत देता हूं कि शमी शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें।

शमी के भाई मुमताज ने बचाव में दिया बयान

इसी बीच शमी के चचेरे भाई मुमताज ने उनके बचाव में बयान दिया है। उन्होंने कहा, शमी देश के लिए खेल रहे हैं। लोगों ने उनपर रोजा न रखने का आरोप लगाकर शर्मनाक हरकत की है।

भाजपा नेता मोहसिन रिजवी बोले- मुल्ला को बोलने का अधिकार नहीं

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘यह इंसान और अल्लाह के बीच का मामला है और मुल्ला को बीच में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वह (मोहम्मद शमी) अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने गए हैं और हमारा धर्म ऐसा करने की इजाजत देता है। मौलाना ने बयान देकर खुद पाप किया है। उन्हें पूरे देश से माफी मांगने की जरूरत है।’

अजय राय बोले- देश के लिए काम कर रहे शमी

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, जो खिलाड़ी मैदान में कड़ी मेहनत कर रहा है, दौड़ लगा रहा है, वो देश के लिए काम कर रहा है। हम चाहे किसी भी धर्म या मजहब के हों, हम अपने समाज के लिए, राष्ट्र के लिए काम करते हैं। मैं समझता हूं कि मोहम्मद शमी देश के लिए काम कर रहे हैं और निश्चित रूप से पूरा देश उनके साथ खड़ा है, सभी की भावनाएं उनके साथ हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में 9 विकेट ले चुके हैं शमी

मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप-2 विकेट टेकर हैं। वे 4 मैचों में 4.96 की इकोनॉमी से 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट झटके थे।

14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी की

शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद चोटिल हो गए थे। उन्हें एड़ी की सर्जरी करानी पड़ी थी। फिर उन्हें वापसी के लिए 14 महीने का इंतजार करना पड़ा था। 34 साल के शमी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 107 वनडे मैचों में 205 विकेट और 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं। वहीं, शमी ने T-20 के 25 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। IPL के 110 मैचों में उन्होंने 127 विकेट लिए हैं।

पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं शहाबुद्दीन रजवी

शहाबुद्दीन रजवी को मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के नाम से जाना जाता है। वह भारतीय इस्लामी विद्वान, लेखक और सोशल वर्कर हैं। वे ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और इस्लामिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक भी हैं।

रजवी ने अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी में इस्लामी इतिहास और धर्मशास्त्र पर किताबें लिखी हैं। उनकी प्रमुख किताबों के नाम- तारीख जमात रजा-ए-मुस्तफा और मुफ्ती-ए-आजम हिंद के खलीफा है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img