Saturday, January 18, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाMausam Update : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी बारिश, रायपुर...

                  Mausam Update : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी बारिश, रायपुर में तीस साल बाद अप्रैल में टेंपरेचर 25 डिग्री से नीचे; 3-5 डिग्री और गिरेगा तापमान

                  रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। सुबह से रायपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश हो रही है। पारा इतना नीचे चला गया है कि कई जगहों पर दिन का तापमान रात से महज पांच-छह डिग्री ही ज्यादा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है।

                  दिलचस्प बात ये है कि रायपुर में पिछले 30 साल बाद अप्रैल के महीने में टेंपरेचर 24.7 डिग्री तक गिरा है। यह सामान्य से 15 डिग्री कम है। सबसे अधिक तापमान बलरामपुर में 34.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री नारायणपुर में दर्ज हुआ।

                  छत्तीसगढ़ में पिछले 5 दिनों में हुई बारिश के आंकड़े।

                  छत्तीसगढ़ में पिछले 5 दिनों में हुई बारिश के आंकड़े।

                  गुरुवार को यहां हुई बारिश

                  मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को गरियाबंद में 39.6 मिलीमीटर, कबीरधाम में 21 मिमी, बालोद में 19.6 मिमी, राजनांदगांव में 19.3 मिमी, धमतरी में 17.6 मिमी, दुर्ग में 14.4 मिमी और बेमेतरा जिले में 13.8 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

                  रायपुर का दिन का तापमान अप्रैल में पहली बार 24.7 डिग्री

                  पिछले 30 सालों में रायपुर का दिन का तापमान अप्रैल में पहली बार 24.7 डिग्री तक आया है। यह नया रिकॉर्ड है। इससे पहले रायपुर में 4 अप्रैल 1997 को सबसे कम 25.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों तक राजधानी में तेज गर्मी की संभावना नहीं है।

                  समुद्र से आ रही नमी के कारण राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। रायपुर में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान करीब सात मिमी बारिश हो चुकी है। गुरुवार को दिन में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।

                  इस वजह से आज दिन का तापमान 24.7 डिग्री तक ही पहुंच पाया। यह सामान्य से 15 डिग्री कम है। पिछली रात भी काफी ठंड रही।

                  14 अप्रैल तक बारिश के आसार

                  मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिन एक-दो जगहों पर ही बारिश के आसार हैं। दो दिन बाद गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इस दौरान अंधड़ के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है।

                  13 और 14 अप्रैल को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर और रायगढ़ समेत कई शहरों में बारिश की संभावना है।

                  शहरों का तापमान

                  शहरअधिकतम तापमानसामान्य से अंतर
                  रायपुर24.7 डिग्री-15 डिग्री
                  रायपुर (माना)24 डिग्री-15 डिग्री
                  बिलासपुर28.4 डिग्री-13 डिग्री
                  अंबिकापुर31.5 डिग्री-5 डिग्री
                  पेंड्रा29.6 डिग्री-7 डिग्री
                  राजनांदगांव30 डिग्री
                  जगदलपुर26.8 डिग्री-10 डिग्री



                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular